समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क, जांच के बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

500 पाउंड की मादा शार्क 6 अप्रैल को फोर्ट लॉडरडेल के उत्तर में स्थित पोम्पानो बीच में मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क

शार्क (Shark) बेहद खतरनाक होती है. इस बात का पता तो उसे ही होगा जिसने सचमुच कभी शार्क को देखा होगा, क्योंकि फिल्मों में दिखने वाली शार्क भी इतनी खतरनाक नहीं लगती, जितनी वो असलियत में होती हैं. अगर अचानक किसी के सामने एक लंबी चौड़ी शार्क आ जाए तो बेशक देखने वाली की डर के मारे हालत खराब हो जाएगी. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के एक बीच पर, जब वहां टहल रहे लोगों को अचानक एक शार्क मछली बीच के किनारे पड़ी हुई दिखी. इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी फ्लोरिडा (southern Florida) में एक समुद्र तट पर एक 11 फुट की शार्क (hammered shark) देखी गई. सीएनएन के अनुसार, 500 पाउंड की मृत मादा शार्क 6 अप्रैल को फोर्ट लॉडरडेल के उत्तर में स्थित पोम्पानो बीच में मिली थी.

सीएनएन से बात करते हुए, एक संरक्षण वैज्ञानिक और अमेरिकन शार्क कंजरवेंसी के संस्थापक हन्ना मेड ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने बायोप्सी के लिए इसके डीएनए और मांसपेशियों के ऊतकों का परीक्षण करने के लिए शार्क के माप के साथ-साथ फिन क्लिपिंग भी ली. शार्क की जांच करने पर पता चला कि वो गर्भवती थी और उसका वजन करीब 500 पाउंड था.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: उद्योग संघ PHDCCI ने बजट 2025-26 में Income Tax Rate घटाने की मांग रखी