गरबा में डांडिया करने पहुंचा Venom, भयानक अंदाज देख डर के मारे सुसक सुसक कर रो पड़ी बच्ची

इस निराले अंदाज में युवक गरबा करने तो पहुंचा, लेकिन सब को उसका ये लुक पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स भी इस तरह के एक्सपेरिमेंट पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेनम का मास्क लेकर गरबे में शख्स ने दिखाया अपना जलवा, वीडियो वायरल

वायरल होने के चक्कर में या सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सुर्खियां बटोरने के लिए अब लोग गरबा पांडलों में अलग-अलग गेटअप करके जाने लगे हैं. पिछले दिनों कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें गरबा के लिए युवती 'भूल भुलैया' फिल्म की 'मंजुलिका' बनकर पहुंची और उसके साथ एक युवक भी था, जो छोटे पंडित के गेटअप में पहुंचा था. अब गरबे में एक शख्स ऐसा पहुंचा जो खुद कंप्लीट गेटअप में नहीं था, लेकिन अपने हाथ को जरूर वेनम का गेटअप दिया था. इस निराले अंदाज में युवक गरबा करने तो पहुंचा, लेकिन सब को उसका ये लुक पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स भी इस तरह के एक्सपेरिमेंट पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

वेनम का लुक लेकर पहुंचा युवक

इंस्टाग्राम पर गरबा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गरबा करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच में एक शख्स है, जिसके हाथ में वेनम का मास्क जैसा नजर आ रहा है. आपको बता दें कि वेनम हॉलीवुड मूवीज का एक हिट कैरेक्टर है, जो काफी भयानक लुक वाला है. अपने हाथ पर उसका बड़ा सा मास्क पहन कर ये शख्स गरबा करने पहुंचा. मास्क इतना भयानक था कि बगल में डांस कर रहे शख्स की गोदी में मौजूद बच्ची भी रो पड़ी. हालांकि, आसपास मौजूद लोग पहले की तरह ही डांस करते रहे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने जताई नाराजगी

शख्स का ये एक्सपेरिमेंट कुछ यूजर्स को तो बहुत पसंद आया. वो उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं कि एक हाथ में वेनम लेकर भी वो इतने अच्छे से डांस कर रहा है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस तरह के गेटअप पर नाराजगी भी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, गरबे में इस तरह के लोगों को एंट्री नहीं दी जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, इस तरह से परंपरा का मजाक बनाना ठीक नहीं है. इन लोगों को रोकना चाहिए. बहुत से लोगों ने लाफिंग इमोजी बनाकर भी कमेंट किया है.

Advertisement

ये भी देखें:-मेट्रो में बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Bihar में Male Teacher हुआ Pregnant! Maternity Leave भी मिली, जानें पूरा मामला