5 बच्चों की मां के साथ भागा 4 बच्चों का पिता, फिर कर ली शादी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीरें, तब हुआ खुलासा

लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब 5 अप्रैल को गांव वालों ने गोपाल के ‘फेसबुक’ अकाउंट पर गीता और गोपाल की शादी की कुछ तस्वीरें देखीं, जिन्हें गोपाल ने साझा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
5 बच्चों की मां के साथ भागा 4 बच्चों का पिता

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव में विवाहेतर संबंध रखने वाले एक जोड़े ने अपने अपने जीवनसाथी और कुल नौ बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली. दोनों के परिवार वालों को ‘फेसबुक' पोस्ट के जरिए इस शादी के बारे में पता चला. गांव वालों के मुताबिक, महरिया गांव के इन दोनों विवाहित जोड़ों ने अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली. महरिया गांव की रहने वाली गीता एक सप्ताह पहले इसी गांव के गोपाल नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली.

लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब 5 अप्रैल को गांव वालों ने गोपाल के ‘फेसबुक' अकाउंट पर गीता और गोपाल की शादी की कुछ तस्वीरें देखीं, जिन्हें गोपाल ने साझा किया था. गांव वालों ने तुरंत गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को इस बात की जानकारी दी. अब तक गीता के ससुराल वाले यही समझ रहे थे कि वह नाराज होकर अपने मायके गई हुई है, जबकि गोपाल के परिवार वाले समझ रहे थे कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ है.

‘फेसबुक' पर वायरल तस्वीरें देखने के बाद गोपाल और गीता के परिवार में कोहराम मच गया. घर से भागी गीता के पांच बच्चे हैं, जिसमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है. गीता की सबसे बड़ी बेटी 19 साल की है जबकि सबसे छोटी बेटी पांच साल की है.

गीता के पति श्री चंद का कहना है कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचता है. पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसने बताया कि उसकी पत्नी गोपाल के घर काफी आती-जाती थी. इस बीच दोनों के बीच संबंध कब और कैसे बने और वे क्यों भाग गए, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है.

श्री चंद ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बड़ी मुश्किल से बचाए 90 हजार रुपये और घर के सारे जेवर लेकर भाग गई है. श्री चंद ने बताया कि ‘फेसबुक' पर तस्वीर प्रसारित होने के बाद उसे घटना की जानकारी हुई और तब से वह थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कुछ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके.

दूसरी ओर, गोपाल की पत्नी का कहना है कि गोपाल परिवार के खर्च के लिए कुछ नहीं देता था, बल्कि वह उन्हें हर दिन मारता-पीटता था. उसकी पत्नी ने कहा कि अब वह उसके लिए मर चुका है. वह जहां है वहीं रहे. उसके बच्चों को भरण-पोषण के लिए हिस्सा मिले और गोपाल को बच्चों का खर्च भी उठाना चाहिए.

Advertisement

सिद्धार्थ नगर के थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मामले में कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.''

ये Video भी देखें:


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
DLF की Luxury Living Philosophy: Mumbai Vs NCR में कैसे बदल रहा है Real Estate? | NDTV India
Topics mentioned in this article