"दिलदार" गाने के साथ दुनिया का दिल जीत रहे हैं मनोज तिवारी, फैंस को पसंद आया नया गाना

पूरब के बेटा, बिहार के लाला, भोजपुरी जगत के दिग्गज गायक व अभिनेता और वर्तमान में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कई साल बाद भोजपुरी इंडस्ट्री नें धमाकेदार गाने के साथ जबर्दस्त एंट्री की है. उनका गाना सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पूरब के बेटा, बिहार के लाला, भोजपुरी जगत के दिग्गज गायक व अभिनेता और वर्तमान में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कई साल बाद भोजपुरी इंडस्ट्री नें धमाकेदार गाने के साथ जबर्दस्त एंट्री की है. उनका गाना सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. मनोज तिवारी के फैंस इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. कलाकार से राजनेता बने मनोज तिवारी के गाने का टाइटल ‘दिलदार' (Bhojpuri Song Dildaar) है. इस गाने का टीजर आज 17 मार्च को रिलीज कर दिया गया है. वहीं पूरा गाना 21 मार्च को लॉन्च होगा. सोशल मीडिया के यूज़र्स इस टीजर पर बहुत ही ज्यादा कमेंट्स कर रहे हैं.

देखें वीडियो

इस गाने में मनोज तिवारी के अलावा विशाल मिश्रा, विशाल आदित्य सिंह और अपर्णा दीक्षित हैं. इस गाने को सुनने के बाद लोग इसे बेहतरीन बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये गाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गाने में मनोज तिवारी की मिठी आवाज़ सुनने को मिल रही है. 

टीज़र देखें

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर CLIK RECORDS नाम के यूज़र हैंडल से यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 93 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई प्रशंसकों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-  भोजपुरी में बहुत ही शानदार गाना है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाला गाना है.

Featured Video Of The Day
Washington DC Firing: Donald Trump ने Joe Biden को ठहराया दोषी, बताया Terror Attack | America