नहीं आया तो दोस्ती खत्म... हाथ-पैर में प्लास्टर, मुंह पर बंधी पट्टी के साथ दोस्त की शादी में पहुंचा शख्स, उड़ गए सबके होश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त की शादी में उस समय पहुंचा, जब उसके हाथों में प्लास्टर- पूरे मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी. देखें वायरल वीडियो. --

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अस्पताल से सीधे दोस्त की शादी में पहुंचा मरीज, देखें वायरल Video

कहते हैं दोस्ती से मजबूत कोई रिश्ता नहीं होता है. एक सच्चा दोस्त हर हाल में अपनी दोस्ती निभाता है. वहीं जिन दोस्तों से साथ बचपन बीता है, उनकी शादी का दिन हर एक दोस्त के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है, लेकिन जरा सोचकर देखिए कि आपके दोस्त की शादी है और आप अस्पताल में एडमिट है, तो क्या शादी में आ पाएंगे? शायद नहीं.  लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दोस्त हाथों में प्लास्टर और शरीर पर पट्टियां बंधने के बाद भी दोस्त की शादी में पहुंच गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो से चार लोग एक शख्स को पकड़कर स्टेज पर ले जा रहे हैं, जिसके हाथों में प्लास्टर- पूरे मुंह पर पट्टी बंधी है.  एक शख्स ने उसकी यूरिन की थैली पकड़ी हुई है. यही नहीं शख्स ठीक से चल भी नहीं पा रहा है, इसलिए दूसरा शख्स उसे कंधे से सहारा दे रहा है. हालांकि इन सब के बावजूद सभी के चेहरों पर स्माइल है. बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "Dost ki sadi me masti". जिसका मतलब ये है कि जो शख्स हाथों में प्लास्टर- पूरे मुंह पर पट्टी बांधे आ रहा है, उसके दोस्त की शादी है.

देखें Video:

बता दें, जब प्लास्टर और पट्टी की हालत में दोस्त स्टेज पर पहुंचता  है, तो दूल्हा पूछता है, 'भाई ये क्या हो गया है? यही नहीं दुल्हन भी गंभीरता से दूल्हे के दोस्त को देखती है. वीडियो देखकर तो साफ लग रहा है कि एक दोस्त अपने दोस्त दोस्त की खुशी में जरूर शामिल होता है चाहे परिस्थिति कैसी भी हो.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को 49,032 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरी तो हंसी नहीं रुक रही है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा इस हालत में लड़का डांस करेगा', वहीं एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये सभी चोट असली है ना?'

ये भी पढ़ें: गरीब रथ ट्रेन 'गरीब' क्यों है? पैसेंजर ने शेयर किया यात्रा का अनुभव, बोला- 12 घंटे लेट और टॉयलेट का तो पूछिए ही मत!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDTV Powerplay 2025 में ऐसा शंखनाद की सुन चौक गए बिहार के दिग्गज नेता!
Topics mentioned in this article