जू में जंगली जानवर के बाड़े में घुसकर बच्चे संग सेल्फी ले रहा था शख्स, तभी पीछे आ गया हाथी, हाथ से छूट गया बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सिर्फ एक सेल्फी के चक्कर में खुद के साथ-साथ अपने छोटे से बच्चे की जान भी जोखिम में डालता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बाड़े में घुसकर बच्चे के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, तभी पीछे से आ गया जंगली हाथी.

अपने जीवन में कभी न कभी हर किसी ने चिड़ियाघर की सैर तो जरूर ही की होगी. इस दौरान तमाम विशाल और तरह-तरह के जानवर देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने की अपनी एक उत्सुकता से भरी खुशी है, जिन्हें देखकर अक्सर लोग उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उनके साथ एक सेल्फी को बेकरार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही टूरिस्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सिर्फ एक सेल्फी के चक्कर में खुद के साथ-साथ अपने छोटे से बच्चे की जान भी जोखिम में डालता नजर आ रहा है.

चिड़ियाघर में घूमने के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जू में जगह-जगह जरूरी नियमों से जुड़े बोर्ड भी लगे होते हैं, जो सभी के हित के लिए होते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग इनकी अनदेखी करते हुए खतरा मोल लेने की गलती कर बैठते है, बिना ये सोचे-समझे की इसका अंजाम कितना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स फोटो के चक्कर में अपने बच्चे को गोद में लेकर जानवर के बाड़े में खड़ा हो जाता है, लेकिन तभी पीछे से एक गुस्से से तिलमिलाता हाथी उस पर हमला ही करने वाला होता है. इस बीच बाड़े के बाहर खड़े लोगो की ये देखकर डर के मारे चीखें निकल जाती हैं. इस दौरान समय रहते शख्स अपने बच्चे के साथ किसी तरह बाड़े से बाहर निकल जाता है. इस बीच हड़बड़ाहट में बच्चा उसके हाथ से गिर जाता है, जिसके बाद वो उसे उठाकर बाहर निकलने में कामयाब हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस चौंका दिन वाले वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'फादर ऑफ द इयर, इंस्टाग्राम के लिए कूल तस्वीर लेते हुए.' महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 72 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 13 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जू में आम दिन.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई को लगा कि वो टार्जन है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'पागलपन है ये.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?