सड़क पर घुटनों तक भरे पानी में मां को बाइक पर बैठाकर निकला शख्स, तभी थार वाले ने कर दिया खेला

घुटनों तक भरे पानी में लोग बाइक और कार चलाते नज़र आते हैं. लेकिन, ये उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. क्योंकि जब सड़कों पर पानी भरा होता है, तो ऐसे में पता नहीं चल पाता कि सड़क पर मेनहोल कहां खुला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर घुटनों तक भरे पानी में मां को बाइक पर बैठाकर निकला शख्स

बाऱिश का मौसम आते ही सड़कों पर पानी भरने की समस्या की एक नई दिक्कत लोगों के लिए मुश्किल पैदा करती है. बारिश से मौसम तो ठंडा हो जाता है लेकिन नालों का पानी सड़कों पर भरना शुरु हो जाता है. ऐसे में जरूरी काम पड़ने पर लोगों को मजबूरी में सड़कों पर भरे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. घुटनों तक भरे पानी में लोग बाइक और कार चलाते नज़र आते हैं. लेकिन, ये उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. क्योंकि जब सड़कों पर पानी भरा होता है, तो ऐसे में पता नहीं चल पाता कि सड़क पर मेनहोल कहां खुला है.

लेकिन, थार ऐसी गाड़ी जिस पर चलने वाले लोग इन बातों की चिंता नहीं करते. उन्हें इससे कोई मतलब होता कि सड़क पर पानी भरा है या नहीं. वो तो बस अपनी कार में बैठकर किसी भी नदी नाले को पार करने के लिए तैयार रहते हैं. थार वालों के अपनी रंगबाजी भी दिखानी होती है. पानी से भरी सड़कों पर भी ये तेज़ रफ्तार में थार दौड़ाते दिखाई देते हैं, जो अपने साथ और लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर पानी से भरी गलियों से होकर गुजरते हैं. वो जैसे-तैसे बचते हुए बाइक लेकर आगे बढ़ते हैं. लेकिन, तभी सामने से एक तेज़ रफ्तार थार आती है और पानी उछालते हुए गाड़ी दौड़ाते हुए आगे निकल जाती है. बिना इधर-उधर देखे थार वाला रफ्तार में गाड़ी भगाता आगे निकल जाता है. जिससे पानी का बहाव बढ़ता और बाइक सावर का बैलेंस बिगड़ जाता है. बाइक सवार दोनों पति-पत्नी पानी में गिर जाते हैं. लेकिन, थार वाला तब भी नहीं रुकता और स्पीड में आगे निकल जाता है.

पति-पत्नी दोनों बुरी तरह से भीग जाते हैं. लेकिन, गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं लगती. इस घटना का वीडियो @gharkekalesh नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थार में बैठते ही लोगों की इंसानियत नहीं बचती. दूसरे ने लिखा- इनपर जुर्माना लगना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- बड़ी गाड़ी वाले लोग छोटी गाड़ी वालों को कुछ नहीं समझते.

ये भी पढ़ें: विधायक जी के डांस के बाद वायरल हो रहा दिल्ली वाले अंकल का डांस, यूजर्स बोले- ऐसा Dance करने के लिए भी हिम्मत चाहिए भाई!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajiv Pratap Rudy Exclusive: रूडी ने समझाया अगड़ी जातियों का वोट समीकरण | Bihar Election