Pet Lion Attacks Man in Viral Video: कहा जाता है कि जंगली जानवरों को पालतू नहीं बनाया जा सकता है और इंटरनेट पर वायरल ताजा वीडियो ने इस कहावत पर मुहर लगा दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक शख्स अपने पालतू शेर को दोस्त से मिला रहा होता है, तभी शेर के अंदर का खूंखार जानवर जाग जाता है और अगले ही पल रूह कपा देने वाला मंजर सामने आ जाता है. कुछ ही सेकंड्स के अंदर घटी यह पूरी घटना डराने वाली है. वीडियो देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
अचानक शेर ने मारा झपट्टा
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक शख्स अपने पालतू शेर को छत पर लाते हुए दिखता है. शुरुआत में शेर शांत नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में आक्रामक होकर शख्स के दोस्त पर जोरदार हमला कर देता है. दोस्त से शेर को मिलवाने आ रहा मालिक फौरन हरकत में आता है और शेर को काबू करने की पूरी कोशिश करता है. काफी जद्दोजहद के बाद मालिक अपने शेर के अटैक से दोस्त को बचा पाता है. कुछ ही सेकंड्स के अंदर रिकॉर्ड हुई यह पूरी घटना देखने वाले यूजर्स हैरान हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में मिनी हार्ट अटैक आने की बात कह रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
'दोस्त को बना दिया खाना'
पालतू शेर के सेकेंड्स में खुंखार बन कर दोस्त पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है जहां कुछ लोग डर गए तो वहीं कई फनी कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 3 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने वीडियो पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, वह लड़का जरूर स्वादिष्ट दिख रहा होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, यही कारण है कि पालतू शेर से मिलने नहीं जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा