Advertisement

दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, हाथ में मोबाइल थामे अधेड़ उम्र के शख्स की उटपटांग हरकतें

29 सेकंड के इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स हाथ में मोबाइल थामे दिल्ली मेट्रो के अंदर उटपटांग हरकतें करता नजर आ रहा है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
मेट्रो में अजीबोगरीब हरकतें करता शख्स.

Viral Video Of Man Doing Stunts In Metro: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कभी कोई डांस करता, तो कभी कोई अजीबोगरीब हरकते करता नजता आता है. हाल ही में एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का शख्स हाथ में मोबाइल थामे उटपटांग हरकतें करता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए की वह डांस कर रहा है या फिर एक्शन.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Delhi metro k nazare
by u/VMod_Alpha in delhi

हाल ही में वायरल दिल्ली मेट्रो में दाखिल इस अधेड़ उम्र के शख्स के वीडियो ने तो हद ही कर दी. वीडियो में एक शख्स फिल्मी हरकतें करते हुए दिल्ली मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे वहां मौजूद हर एक शख्स बस एक टक देखता रह गया. आंखों में चश्मा और स्किन टाइट जींस पहने ये शख्स चमचमाते जूतों में खुद को किसी फेमस एक्टर से आंक रहा है. कभी वो झुककर उल्टा खड़ा होकर सिर मेट्रो के बंद होते दरवाजों के बीच अजीबोगरीब स्टंट करता दिखाई पड़ रहा है, तो कभी हिरोगिरी दिखाते हुए मेट्रो के अंदर पिलर के आसपास चक्कर लगा रहा है.

इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक शख्स का वीडियो बना रही है. रेडिट पर शेयर इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. महज 29 सेकंड के इस वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 अपडेट किया शेयर

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar के फ़ैसले पर NCP में सब ठीक? | Sunetra Pawar | Rajya Sabha | Lok Sabha Election