वॉटर पार्क में पानी की स्लाइड पर तेज़ रफ्तार में दौड़ रहा था शख्स, फिर जो हुआ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स पानी के बहाव (waterslide) में दौड़ता नजर आ रहा है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और सभी अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो में आप एक शख्स को पानी की स्लाइड पर दौड़ते हुए देख सकते हैं. हालांकि, यह उसके लिए अच्छा नहीं रहा. जब वह तेज गति से भाग रहा था, तो बीच रास्ते में संतुलन खो बैठा और स्लाइड पर गिर गया.
देखें Video:
वीडियो ने कई प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी. इंटरनेट इस बात से हैरान रह गया कि कैसे यह शख्स एक निश्चित दूरी तक स्लाइड पर दौड़ने में कामयाब हो गया. दूसरों ने ROFL इमोजी के साथ कमेंट किया. कुछ ट्विटर यूजर्स ने उनकी तुलना नारुतो से भी की, जो मसाशी किशिमोटो द्वारा लिखित और सचित्र जापानी मंगा सीरीज का एक कैरेक्टर है.
Featured Video Of The Day
Bihar DGP Vinay Kumar ने खोला राज, Dularchand Murder की खौफनाक प्लानिंग! Anant Singh का कनेक्शन














