ब्रिटेन में एक शख्स ने अजीबोगरीब हथियार के साथ पोस्ट ऑफिस को लूटने की कोशिश की. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में एक व्यक्ति को एक धातु के चम्मच (man tries to rob with a spoon) का इस्तेमाल करके लूट की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. नॉटिंघमशायर पुलिस (Nottinghamshire Police) ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक नशेड़ी ने धातु के चम्मच के साथ लेटर पोर्ट तक पहुंचकर डाकघर सुरक्षा स्क्रीन के पीछे से बड़ी मात्रा में नकदी चुराने का प्रयास किया.'
पुलिस विभाग ने कहा, 'जेलेनी स्कॉट शनिवार 10 फरवरी को सुबह करीब 11.45 बजे हाइसन ग्रीन पोस्ट ऑफिस में दाखिल हुईं.' क्लिप में स्कॉट को नॉटिंघम में हाइसन ग्रीन पोस्ट ऑफिस में सुरक्षा स्क्रीन के लेटर पोर्ट तक पहुंचने के लिए एक चम्मच का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, उस व्यक्ति ने बड़ी मात्रा में नकदी चुराने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने उसे देख लिया, जिन्होंने पैनिक अलार्म एक्टिव कर दिया, जिससे सिक्योरिटी स्मोक सिस्टम चालू हो गया. उसे घटनास्थल से भागते देखा गया. घटना के नौ दिन बाद आखिरकार स्कॉट को गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां देखें वीडियो
लेस्ली रोड, फॉरेस्ट फील्ड्स के 36 वर्षीय स्कॉट ने चोरी की कोशिश का दोष स्वीकार किया और 21 फरवरी को नॉटिंघम मजिस्ट्रेट कोर्ट में उसे सजा सुनाई गई. उसे आदेश मिला, जिसमें छह महीने का ड्रग पुनर्वास कार्यक्रम भी शामिल था और उस पर £50 का जुर्माना लगाया गया.