महाकुंभ जा रही ट्रेन के AC फर्स्ट क्लास में ट्रैवल कर रहा था शख्स, जैसे खोला केबिन का दरवाजा, दिखा कुछ ऐसा, उड़ गए होश

एक ताजा वायरल वीडियो में एसी फर्स्ट क्लास में बिना टिकट के पैसेंजर्स की भीड़ नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रेन की फर्स्ट क्लास में घुसे बिना टिकट कर कुंभ जा रहे यात्री

प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेला जारी है, ऐसे में ढेरों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. हर दिन लाखों की संख्या में अब भी लोग संगम तट पर पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हालांकि इस बीच ट्रेनों में खचाखच भीड़ और प्रयागराज की गलियों से ट्रैफिक जाम की कई परेशान करने वाली तस्वीरें भी सामने आती रही हैं. बिहार में भीड़ द्वारा ट्रेन पर पत्थरों से हमला करने, खिड़कियों को तोड़ने और पहले से ही भीड़भाड़ वाली बोगियों में जाने से मना करने के बाद काफी नुकसान पहुंचाने वाले परेशान करने वाले वीडियो सामने आए हैं. वहीं अब एक ताजा वायरल वीडियो में एसी फर्स्ट क्लास में बिना टिकट के पैसेंजर्स की भीड़ नजर आ रही है.

दिखा चौंकाने वाला नजारा

वीडियो में, एक शख्स अपनी बर्थ से उतरते समय अपने फर्स्ट एसी कोच को दिखाता है. हालांकि, जैसे ही वह अपने डिब्बे का दरवाजा खोलता है, उसे एक हैरान करने वाला सीन नजर आता है. बाहर की गैलरी, फर्श पर बैठी महिलाओं से भरी हुई है. फिर जैसे ही वह कैमरे को दूसरी तरफ घुमाता है, कुछ लोग संकरे रास्ते में खड़े दिखाई देते हैं. कई सारे बिना टिकट वाले यात्री कोच में घुस कर बिना किराए के एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करते दिखे.

वीडियो यहां देखें:

इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन से ज़्यादा बार देखे गए इस वीडियो ने लोगों को चौंका दिया. एक यात्री, जिसका अनुभव भी ऐसा ही था, उसने अपनी निराशा साझा की: "मैं अपने केबिन के अंदर लगभग घर में नज़रबंद था. हम अपनी 16 घंटे की यात्रा के दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते थे क्योंकि लोग रास्ता रोक रहे थे." दूसरे ने लिखा, "यह बहुत असुरक्षित है." एक अन्य ने लिखा, "विश्वास नहीं होता कि यह फर्स्ट क्लास है." 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Iran के पास US Warships: Hezbollah और Houthis की 'Total War' की धमकी
Topics mentioned in this article