केरल से खोए हुए AirPods को शख्स ने साउथ गोवा में किया ट्रेस, सोशल मीडिया पर मांगी मदद, लोगों ने किए अगब-गजब वादे

एक व्यक्ति ने केरल में अपना बिल्कुल नया एयरपॉड खो दिया और उसे दक्षिण गोवा में एक जगह ट्रेस किया गया.अपने खोए हुए AirPods को खोजने के लिए सोशल मीडिया से मदद मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शख्स ने खोए हुए एयरपॉड किए ट्रेस, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

यात्रा करते समय चीजों को भूल जाना या गलत जगह रख देना बेहद आम बात है. हालांकि टेक्नोलॉजी की वजह से अब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी चीजों का पता लगाना संभव है. हाल ही में, एक व्यक्ति ने केरल (Kerala) में अपना बिल्कुल नया एयरपॉड (AirPods) खो दिया और उसे दक्षिण गोवा (South Goa) में एक जगह ट्रेस किया गया. उन्होंने शेयर किया कि उन्होंने इसे केरल के एक राष्ट्रीय उद्यान में चलने वाली बस में खो दिया था, जिसके बाद दो मिनट के अंदर यह चोरी हो गई.

@niquotein नाम से जाने वाले यूजर ने X पर कहानी शेयर की और अपने खोए हुए AirPods को खोजने के लिए इंटरनेट की मदद मांगी. उन्होंने बताया कि जिस शख्स ने उनकी डिवाइस चुराई है वह दो दिन से साउथ गोवा लोकेशन पर रह रहा है. उन्होंने सटीक पते का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और लोगों से कहा कि अगर वे उस क्षेत्र में हों तो एयरपॉड्स ले लें.

यूजर ने एक्स पर लिखा, ''मैंने हाल ही में केरल में अपना नया एयरपॉड खो दिया है और यह बदमाश व्यक्ति इसके साथ यात्रा कर रहा है. वह व्यक्ति अभी दो दिनों के लिए दक्षिण गोवा में है, इसलिए मैं अनुमान लगा रहा हूं कि वे वहीं होंगे. क्या यहां कोई डॉ. अल्वारो डी लोयोला फ़र्टाडो रोड, सालसेटे, दक्षिण गोवा के आसपास रहता है? पहुंच आदि के लिए आरटी''.

कमेंट सेक्शन में उन्होंने मजाक में लिखा, ''अगर ट्विटर मुझे मेरे एयरपॉड ढूंढने में मदद करता है, तो आसपास के बच्चों को बताने के लिए यह कितनी अच्छी कहानी होगी.''

उन्होंने आगे लिखा कि जिस शख्स ने उनके एयरपॉड्स चुराए थे, उन्होंने उन्हें कई बार खोला और बंद किया था. उन्होंने कहा, ''मैंने इस पर लॉस्ट मोड सक्रिय कर दिया है, इसलिए जैसे ही आप कनेक्ट करने का प्रयास करेंगे, मेरा नंबर फोन पर आ जाएगा.''

Advertisement

खैर, इंटरनेट ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और कई लोगों ने उस घर का पता लगा लिया जहां डिवाइस था. अन्य लोगों ने उनसे वादा किया कि अगर वे गोवा में होंगे तो वे उनके एयरपॉड्स लाएंगे. एक यूजर ने लिखा, ''मैं अगले हफ्ते गोवा में हूं, अगर व्यक्ति सहयोग कर रहा है तो मैं इकट्ठा कर सकता हूं.'' दूसरे ने कमेंट किया, ''मैं अगले 4 दिनों के लिए उत्तरी गोवा में हूं. अगर वे कहीं आस-पास हों तो कृपया DM करें. मैं थोड़ा सा पेपर स्प्रे और दिल्ली का एटीट्यूड लेकर आऊंगा.''

तीसरे ने कहा, ''मैं गोवा से हूं और पास ही रहता हूं और कोंकणी बोलता हूं. कृपया मुझे सटीक स्थान डीएम करें और मैं देखूंगा कि मैं क्या कर सकता हूं. सांता की तरह तैयार हो जाओ, घर में प्रवेश करो, और एयरपॉड्स मांगो.'' एक ने लिखा, ''ये अपडेट सुनहरे हैं! मैं उत्साहित हूं! मुझे आशा है कि आप उन्हें ढूंढ़कर वापस लाएंगे!'' एक अन्य ने लिखा, ''यह देखने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं कि यह कहानी कैसे सामने आती है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan
Topics mentioned in this article