इंटरनेट पर इन दिनों बहुत से ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें शादी के दिन दूल्हा, दुल्हन को खुश करने के लिए डांस करते हुए नज़र आता है. कई बार ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिसमें दुल्हन एंट्री के वक्त दूल्हे के लिए डांस करती है. दुल्हन के साथ-साथ अब दूल्हे के डांस वीडियो भी काफी वायरल होते हैं. अक्सर लड़के अपनी होने वाली पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए सरप्राइज डांस करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी मंगेतर के लिए स्टेज पर खूबसूरत सरप्राइज डांस करता है.
वायरल वीडियो में शख्स स्टेज पर 'तेरे बिना ना गुजारा ए' पर भांगड़ा डांस करते हुए नज़र आ रहा है. शख्स ने इतने परफेक्शन के साथ भांगड़ा किया है कि उसके डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. हर कोई शख्स के डांस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. करणवीर सिंह द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में उन्हें मंच पर भांगड़ा करते हुए दिखाया गया है, जबकि उनकी मंगेतर दर्शकों के सामने खुशी से झूम रही हैं. उसकी शरमाती मुस्कान और तालियां शख्स के परफॉर्मेंस से पूरी तरह मेल खाती थीं.
देखें Video:
जैसे ही दोनों की आंखें एक-दूसरे से मिलती हैं, तो साफ पता चलता है कि ये सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं बल्कि सच्चे प्यार का इज़हार है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस खूबसूरत पल का जमकर लुत्फ उठाया. एक यूजर ने इसे बिल्कुल सही ढंग से जाहिर करते हुए कहा, "मैंने इसे तीन बार देखा: पहला, उसकी चमकती खुशी देखने के लिए, दूसरा, उसके परफेक्ट डांस के लिए, और तीसरा, उन दोनों की फीलिंग में दिखे जादू के लिए." फिलहाल, आपको ये डांस वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.