दो डॉल्फिन के सिर पर खड़े होकर पानी पर दौड़ा इंसान, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली

Viral Dolphin Surfing Video: वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक शख्स दो डॉल्फिन्स के सिर पर खड़े होकर पानी में सर्फिंग करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो डॉल्फिन के सिर पर खड़े होकर पानी पर दौड़ा इंसान, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली

Man Balances on Dolphins Head: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दो डॉल्फिन्स के सिर पर खड़े होकर पानी में सर्फिंग करता नजर आ रहा है. यह नजारा इतना हैरान कर देने वाला है कि जिसने भी यह वीडियो देखा वह बस एक टक इसे देखता रह गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. 

डॉल्फिन की सवारी या हैरतअंगेज़ करतब? (Man Surfs on Dolphins)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रोफेशनल ट्रेनर डॉल्फिन्स के सिरों पर खड़ा होकर बड़े ही आराम से पानी की सतह पर फिसलता जा रहा है. पानी की लहरों के बीच वह बिना किसी डर या झिझक के दोनों डॉल्फिन्स के ऊपर सर्फिंग कर रहा है. यह दृश्य देखने में जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी है. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कुछ लोगों ने इसे 'जादू जैसा स्टंट' कहा तो कुछ ने इसे 'नेचर और ह्यूमन बॉन्डिंग' का अद्भुत उदाहरण बताया. हालांकि, कई यूजर्स ने इस पर सवाल भी उठाए हैं कि क्या जानवरों का इस तरह इस्तेमाल करना सही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख लोगों के उड़े होश (Shocking Dolphin Stunt)

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'यह देखकर मैं दंग रह गया. इंसान और जानवर के बीच ऐसी समझ होना कमाल है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, इस तरह के स्टंट से जानवरों को तकलीफ हो सकती है. इसे एंटरटेनमेंट नहीं मानना चाहिए. हालांकि, जो भी हो, यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया ह. इससे पहले भी डॉल्फिन्स के साथ किए गए ऐसे कई स्टंट्स वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस बार का स्टंट थोड़ी हद से ज्यादा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Reel का जानलेवा नशा! Train के नीचे लेटा लड़का, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा | Odisha Viral Video