सीवर पाइप के अंदर फंस गया शख्स, बाहर निकालने के लिए किया गया ऐसा काम, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Man stuck in sewer pipeline: शख्स कथित तौर पर सीवर पाइप (Sewer Pipe) को साफ करने के लिए अंदर घुसा था, लेकिन कुछ मीटर अंदर जाने के बाद वह बुरी तरह फंस गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीवर पाइप के अंदर फंस गया शख्स

Man stuck in sewer pipeline: इंटरनेट पर तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बेहद ही संकरे पाइप से बाहर निकाला गया. वीडियो में आप एक शख्स को सीवर पाइप में फंसा हुआ देख सकते हैं, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि वह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पुल्कोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग के नीचे है. शख्स कथित तौर पर सीवर पाइप (Sewer Pipe) को साफ करने के लिए अंदर घुसा था, लेकिन कुछ मीटर अंदर जाने के बाद वह बुरी तरह फंस गया. रेस्क्यू टीम के उसे बचाने से पहले वह काफी देर तक जूझता रहा. उसने बहुत कोशिश की, लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा था.

वीडियो में देखा सकता है कि जब उसे पाइप से बाहर निकाला गया तो वह शर्टलेस था.यह क्लिप रेडिट और ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दी है. रेडिट पर इसे कैप्शन दिया गया, 'सेंट पीटर्सबर्ग के मोस्कोवस्की डिस्ट्रिक्ट में, एक शख्स एक सीवर पाइप में चढ़ गया और एक दर्जन मीटर के अंदर फंस गया. उसे बचाने के लिए उन्हें सड़क खोदनी पड़ी.'

देखें Video:

Advertisement

यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह उन गुफाओं से भी बदतर है, जिन्हें छेद से निकलने के लिए अपना हेलमेट उतारना पड़ता है.' दूसरे यूजर ने लिखा,'मैंने इसके बारे में कुछ महीने पहले पहली बार पढ़ा था. मेरा क्लस्ट्रोफोबिया एक नए स्तर पर पहुंच गया है. कोई ऐसा क्यों करेगा?'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?