ATM में पैसे निकालने के बहाने आया शख्स और उड़ा ले गया सैनिटाइजर, IPS बोला- 'इन मूर्खों से बचाने के लिए...' - देखें Video

एक एटीएम में से शख्स ने सैनिटाइजर चोरी (Man Steal Sanitizer From ATM) कर लिया. सीसीटीवी कैमरे (CCTV Video) में यह सब रिकॉर्ड हो गया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ATM में पैसे निकालने के बहाने आया शख्स और उड़ा ले गया सैनिटाइजर, IPS ने ऐसे दिखाया गुस्सा - देखें Video

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं. बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. कोरोना से बचने के लिए हर जगह सैनिटाइजर लगाए गए हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी सैनिटाइजर चोरी के वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. इस बार एक एटीएम में से शख्स ने सैनिटाइजर चोरी (Man Steal Sanitizer From ATM) कर लिया. सीसीटीवी कैमरे (CCTV Video) में यह सब रिकॉर्ड हो गया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम में दाखिल होता है. वो एटीएम कार्ड निकालकर एटीएम में डालता है और फिर वापिस निकाल लेता है. तभी उसकी नजर सैनिटाइजर पर पड़ती है. वो हाथ में थोड़ा सैनिटाइजर निकालता है. फिर वो बोतल निकाल लेता है और बैग में डालकर भाग निकलता है.

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये क्लेप्टोमैनियाक है. देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे. आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते...खैर...'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को 30 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article