आदमी और गंधे की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर उड़ा रही गर्दा, देखें VIDEO

Funny Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर रहा है. वीडियो में एक शख्स को गधे से उस ही की जुबान में बात करते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब कोई नहीं मिला तो गधे से ही बात करने लगे 'चाचा', मिला ऐसा जवाब हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

Donkey Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते हैं. इन कुछ वीडियोज में लोगों का एक अलग ही हुनर देखने को मिलता है, शायद जिसके बारे में किसी ने भी सपने में भी कल्पना ना की हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए उन्हें खूब एंटरटेन कर रहा है. इस वीडियो में एक 'चाचा' को गधे से बात करते हुए देखा जा रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि 'चाचा' गधे की जुबान में ही उससे ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

आजकल कुछ अतरंगी लोगों का हुनर सोशल मीडिया पर छिपाए नहीं छुपता. अब हाल ही में वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक इंसान को जब बात करने के लिए कोई नहीं मिला, तो वो गधे से ही बात करने पहुंच गया. वीडियो की शुरूआत में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स गधे के पास जाकर उससे उसकी जुबान में बात करने लगा, पहले तो गधे ने शख्स की किसी बात का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन चंद सेकंड बाद दोनों बातों के पुल बनाते नजर आते हैं.

वीडियो को देखकर लगता है कि शख्स की कपंनी गधे को भी खूब पसंद आ रही है. वीडियो को देखकर लग रहा है मानो गधा शख्स की सारी बातें समझ रहा हो. वजह जो भी वीडियो है बड़ा मजेदजर. यह वीडियो कहां का है और कितना पुराना है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

* ""बच्चे की मासूमियत पर पिघला टीचर का गुस्सा, KISS करते हुए कहा 'अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का'
* 'Video:'बाइक पर पीछे सीट बेल्ट लगाकर बैठा था बैल, सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी बाइक
* "'मेले में लड़कियों ने नोचे एक-दूसरे के बाल, चले लात-घूसे, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

* "VIDEO: पार्टी में अचानक आ धमकी खूंखार शेरनी, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स

देखें वीडियो-आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज 

Featured Video Of The Day
मिशन: ज़ीरो डेंगू डेथ्स, डरे नहीं, लक्षण पहचानें, जान बचाएं | Dengue Symptoms | Dengue Treatment
Topics mentioned in this article