कोरोना पीड़ित मां के लिए बेटे ने Video कॉल पर गाया 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई…' लोगों की आंखों में आ गए आंसू

सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. अपनी इस पोस्ट में डॉक्टर ने बताया कि कैसे एक कोरोना पीड़ित मां के बेटे ने वीडियो कॉल पर उसके लिए प्यारा सा गाना गाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना पीड़ित मां के लिए बेटे ने Video कॉल पर गाया 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई…' लोगों की आंखों में आ गए आंसू

देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. अस्पतालों में जहां एक तरफ मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग कोरोना पीड़ित लोगों को हिम्मत देने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. अपनी इस पोस्ट में डॉक्टर ने बताया कि कैसे एक कोरोना पीड़ित मां के बेटे ने वीडियो कॉल पर उसके लिए प्यारा सा गाना गाया.

अपने ट्वीट में डॉ. दीपशिखा घोष (Dipshikha Ghosh) ने ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘आज मैंने अपनी शिफ्ट खत्म करने से पहले एक कोविड मरीज के रिश्तेदार को कॉल किया, जो शायद ही अब बच पाएं. आमतौर पर हम अपने अस्पताल में लोगों के लिए ऐसा करते हैं. इस कोरोना मरीज के बेटे ने मुझसे कुछ मिनट का वक्त मांगा था. फिर उसने अपनी मरती हुई मां के लिए एक गाना गाया.'

डॉ. दीपशिखा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘उसने तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई गाना गाया, मैं वहीं फोन को पकड़कर खड़ी थी. उसकी मां को और उसे गाते हुए देख रही थी. नर्सें भी पांस आकर शांति से खड़ी हो गईं. वो गाते हुए बीच में रोने भी लगा, लेकिन उसने गाने को पूरा किया. उसने मुझसे अपनी मां के बारे में बात की, शुक्रिया कहा और फिर फोन काट दिया.'

Advertisement

‘मैं और नर्सें वहीं खड़े रहे. हमने अपना सिर हिलाया और हमारी आंखों में आंसू आ गए. उसके बाद नर्सें एक एक करके अपने अपने मरीजों के पास चलीं गईं. इस गाने ने हमेशा के लिए हम सभी को बदल दिया. मेरे लिए अब ये गीत हमेशा उनका रहेगा.'

डॉक्टर के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद हर किसी की आंखों में आंसू भर जा रहे हैं. एक बेटा जो पनी मां के आखिरी समय में भी उनसे नहीं मिल सकता. सोचिए उसका क्या हाल होगा. ये स्थिति तो किसी के लिए भी बहुत मुश्किल हो सकती है. साथ ही लोग डॉक्टर्स और नर्सों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi