बंद पड़ा हैंडपंप पानी के साथ उगल रहा आग, देख लोगों के उड़े होश, वीडियो ने मचाया तहलका

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बंद पड़े हैंडपंप से पानी के साथ आग निकल रही है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यकीनन किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बंद पड़े हैंडपंप से पानी संग निकल रही आग, कागज जलकर राख, वायरल वीडियो पर लोग हैरान

Fire Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों की समझ से परे होते हैं. इन अजीबो-गरीब वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपना माथा पकड़ ले. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सबमर्सिबल पाइप का है, जिसमें से दोनों तरफ से पानी बह रहा है. पानी के साथ इस पाइप से आग भी निकल रही है. अब आप सोच रहे होंगे पानी के साथ आखिर आग कैसे निकल सकती है, लेकिन आंखों पर यकीन ना कर पाने वाले इस वायरल वीडियो में इस हैरतअंगेज सीन की कुछ लोग सच्चाई बता रहे हैं.

वायरल वीडियो देखे लोग शॉक्ड (Hand Pump Water Fire Video)

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बंद पड़े हैंडपंप में से पानी निकल रहा है. वहीं कुछ महिलाएं कपड़े धोते भी नजर आ रही है. वहीं, इस वीडियों में दो नौजवानों को भी देखा जा रहा है, जो पाइप से आते इस पानी से कागज को जला रहे हैं. वहीं, अगले ही पल में एक नौजवान इसी आग वाले पानी से अपना मुंह धोता दिखता है. वीडियो में यह नजारा देखने के बाद किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है. पानी के साथ आग वाले इस वीडियो को देखकर कोई भी अचंभे में पड़ सकता है और सोचेगा कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है. इस वीडियो पार लाइक्स एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. वहीं, कई लोग इसकी वजह भी बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पानी में कैसे लगी आग ? (Water Fire Viral Video)

पानी के साथ आग उगल रहे इस वीडियो पर कई लोग हैरान-परेशान हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा है, 'टिप-टिप बरसा पानी, पानी में आग लगाई'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा सोडियम की वजह से हो रहा है'. तीसरे यूजर ने लिखा 'पीछे लड़का मुंह धो रहा है और महिलाएं कपड़े धो रही हैं, उनके हाथ पैर तो नहीं जले'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'पानी में कुछ केमिकल हैं, जो कागज से संपर्क कर आग पकड़ रहे हैं'. एक और लिखता है, 'कागज पर सोडियम पाउडर लगाया हुआ है'. एक ने लिखा है, 'पोटेशियम को कागज के साथ पानी के संपर्क में लाएंगे तो आग लगेगी.' अब लोग इस वायरल वीडियो पर अपने अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: गौतम अदाणी ने अपनी 'महाकुंभ यात्रा' के दौरान लेटे हनुमान जी के किए दर्शन