रोड ट्रिप के दौरान कार की बैकसीट पर झपकी ले रहे थे पिता और ससुर, शख्स ने फोटो शेयर कर कही ये बात, यूजर्स का आया दिल

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने पिता और ससुर की कार की बैकसीट पर झपकी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जब वे सभी रोड ट्रिप कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोड ट्रिप के दौरान कार की बैकसीट पर झपकी ले रहे थे पिता और ससुर, शख्स ने फोटो शेयर कर कही ये बात

अगर आप इंटरनेट पर कोई प्यारी चीज ढूंढ रहे हैं जो आपके चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान ला दे, तो अपनी खोज बंद कर दें. क्योंकि हमारे पास आपके लिए एकदम सही पोस्ट है, जो आपको जरूर पसंद आएगी. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने पिता और ससुर की कार की बैकसीट पर झपकी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जब वे सभी रोड ट्रिप कर रहे थे. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.

पोस्ट को मंदार नाटेकर ने ट्विटर पर शेयर किया है. तस्वीर में उनके पिता और ससुर को कार की बैक सीट पर सोते हुए दिखाया गया है, जब तीनों रोड ट्रिप कर रहे थे. मंदार ने उनकी तुलना बच्चों के साथ-साथ प्यारे से कैप्शन में की है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दोनों डैड्स को रोड ट्रिप पर ले जाना दो बच्चों को साथ ले जाने से कम नहीं है. ढेर सारी झपकी. जब वे जागते हैं, तो वे खाना, चाय, लू ब्रेक चाहते हैं, फिर झपकी लेते हैं और फिर ये साइकिल दोहराती है. बीच-बीच में, किस्सों से भरपूर और पुरानी कहानियाँ...मज़ा!" 

Advertisement

Advertisement

पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस प्यारी तस्वीर से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "अरे! उन दोनों को आशीर्वाद और आपको भी! बहुत से लोग इस तरह के प्यार और सम्मान के साथ ऐसा नहीं करते हैं.. आपको हमेशा के लिए संजोने के लिए कई और शानदार पलों का आशीर्वाद देता हूं."
'

Advertisement

Watch: ड्राइवर के छूने की कोशिश के बाद महिला ने मोटरसाइकिल से लगाई छलांग

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry
Topics mentioned in this article