शख्स ने बताया पत्नी ने कैसे मंगवाया उससे किचन से सामान, लोग बोले- 'बहुत चालाक है...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes) काफी वायरल होते रहते हैं. लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. एक रियल स्टोरी ट्विटर पर छाई हुई है. पति ने ट्विटर पोस्ट कर बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने किचन से सामान मंगवाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने बताया पत्नी ने कैसे मंगवाया उससे किचन से सामान

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes) काफी वायरल होते रहते हैं. लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. एक रियल स्टोरी ट्विटर पर छाई हुई है. पति ने ट्विटर पोस्ट कर बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने किचन से सामान मंगवाया, जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. 

डॉक नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया. उसने लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी दोनों काउच पर बैठेकर टीवी देख रहे थे. तभी मेरे मोबाइल पर मैसेज आया. मेरा मोबाइल किचन में पड़ा था. मैं चेक करने के लिए उठा और किचन की ओर गया. मैसेज मेरी पत्नी का था, जिसमें लिखा था कि प्लीज आते-आते चिप्स उठा लाना.'

इस ट्वीट को 11 जनवरी को किया था, जिसके अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि महिला से कुछ सीखना चाहिेए तो कुछ ने उन्हें सबसे चालाक पत्नी बताया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article