तगड़ा जुगाड़ लगाकर बंदे ने बाइक में सेट कर दिया बस जैसा गियर, देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बाइक पर सवार शख्स पैर के बजाय हाथों से गियर बदल रहा है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो हैरानी में डाल देते हैं, तो कभी कुछ अजीबोगरीब अतरंगी वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर ऐसा तिकड़म भिड़ाया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बाइक पर सवार शख्स पैर के बजाय हाथों से गियर बदल रहा है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आपने अब तक बाइक के गियर पैर से बदलते देखें होंगे, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स पैर के बजाय हाथों से बाइक का गियर बदलता नजर आ रहा है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. यही नहीं वीडियो देख चुके लोग इस पर जमकर कमेंट्स करते हुए मौज भी ले रहे हैं. 

लोगों ने ली मौज

इस अतरंगी जुगाड़ के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर babu._mp_17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 लाख 46 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. एक तरफ जहां लोग शख्स के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग बंदे की इस कारनामे को देखकर मौज भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई समाधान के लिए समस्याएं पैदा कर रहे है. दूसरे यूजर ने लिखा, जब गियर हाथ से बदलेंगे तो क्लच कैसे दबा पाएंगे. तीसरे यूजर ने बेहद संवेदनशीलता दिखाते हुए लिखा कि, सभी लोग क्यों इसे ट्रोल कर रहे हैं यह उन दिव्यांग लोगों के लिए अच्छी पहल है, जो गियर बाइक चलाना चाहते हैं. यह वास्तव में सराहनीय बात है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack VIRAL VIDEO: गोली लगते ही गिर रहे थे लोग... पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सामने