ऑडी कार में चाय की दुकान लगाता है ये शख्स, चायवाले का स्वैग देख लोग हैरान, बोले- गरीब के लिए कुछ तो छोड़ दो...

आपने बीटेक चायवाली (BTech Chaiwali) और यहां तक ​​कि क्रिप्टोकरंसी स्वीकार करने वाले चायवाले के बारे में भी सुना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ऑडी कार में चाय की दुकान लगाता है ये शख्स, चायवाले का स्वैग देख लोग हैरान

ऐसा लगता है कि चाय बेचना बहुत सारे लोगों के लिए एक वैकल्पिक करियर विकल्प बन गया है. आपने शायद एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala), बीटेक चायवाली (BTech Chaiwali) और यहां तक ​​कि क्रिप्टोकरंसी स्वीकार करने वाले चायवाले के बारे में भी सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे चायवाले के बारे में सुना है जिसका स्टॉल एक महंगी लग्जरी कार से चलता है?

हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. मुंबई की ऑडी चायवाला (Audi Chaiwala) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. स्टॉल की शुरुआत अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने की. मुंबई (Mumbai) के लोखंडवाला बैकरोड पर हर रोज उनकी दुकान लगती है.

क्लिप में, दोनों को उनके निर्धारित स्थान तक ड्राइव करते और ऑन ड्राइव टी नाम से अपना स्टॉल लगाते हुए देखा जा सकता है.

देखें Video:

पोस्ट को कई हजार व्यूज और कई रिएक्शन मिले हैं. ऑन ड्राइव टी का अपना इंस्टाग्राम है जहां वे ग्राहकों से नियमित पोस्ट और रिव्यू शेयर करते हैं.

लीक से हटकर बिजनेस के बारे में लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था. जहां कुछ लोगों ने ऑडी से चाय बेचने वाले पुरुषों की काफी आलोचना की, वहीं बाकी लोगों को यह काफी दिलचस्प लगा.
 

Advertisement

वन विभाग, पुलिस अधिकारी मिलकर अरिकोम्बन हाथी को किया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article