Viral: कच्चा बादाम की तर्ज पर भेलपुरी बेच रहा है ये शख्स, Video में देखें स्वैग

Man Sells Bhelpuri in Unique Style: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भेलपुरी बेच रहे एक शख्स का अंदाज देखकर आपको भी कच्चा बादाम वाले शख्स की याद आ जाएगी. इस वीडियो पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Video: शख्स ने अतरंगी अंदाज में बेची भेलपुरी, स्टाइल देख आप भी हो जाएंगे फैन

Man Sells Bhelpuri Like Kacha Badam Style: अक्सर दुकानदार सामान बेचने और ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते नजर आते हैं. कभी कुछ बंपर डिस्काउंट देकर, तो कभी अपने अतरंगी अंदाज से पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर (Social Media Viral Video) सामने आ रहा है, जिसमें भेलपुरी बेच रहे शख्स का अंदाज देखकर आपको भी कच्चा बादाम (Kacha Badam Song) वाले शख्स की याद आ जाएगी. इस वीडियो पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में एक शख्स बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में आवाज निकालते हुए भेलपुरी बनाते और बेचते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को एक शख्स बड़ी ही मस्ती से भेलपुरी सेवपुरी बेचता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में शख्स कभी बच्चे की रोने की आवाज निकाल रहा है, तो कभी मजेदर रिएक्शन दे रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर यह वीडियो patel__ji_20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल एक फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 16 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, इसे तो रोता बच्चा देख चुप हो जाए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कच्चा बादाम वाले के बाद भाई तेरा ही नंबर है'

Advertisement

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला