मानवता अब भी जिंदा है, बछड़े की जान बचाने के लिए शख्स ने अपनी जान लगाई दांव पर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ऐसी ही उम्मीद बन कर आया है, जो दिखाता है कि मानवता अब भी जिंदा है और उसे बचाए रखने वालों की कमी नहीं है. वीडियो में दो शख्स मिल कर ड्रेन में गिरे एक बछड़े की जिंदगी बचाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संकरे गड्ढे में घुस कर शख्स ने बचाई गाय के बछड़े की जान, वीडियो देख नेटिजन्स ने किया इंसानियत को सलाम

दुनिया भर में हो रही हिंसा, युद्ध और आपराधिक मामले की बढ़ती संख्या इस बात का इशारा करती है कि इंसान कितने असहिष्णु होते जा रहे हैं और इंसानियत दम तोड़ रही है. ऐसे माहौल के बीच एक छोटा सा वीडियो भी उम्मीद बन सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ऐसी ही उम्मीद बन कर आया है, जो दिखाता है कि मानवता अब भी जिंदा है और उसे बचाए रखने वालों की कमी नहीं है. वीडियो में दो शख्स मिल कर ड्रेन में गिरे एक बछड़े की जिंदगी बचाते नजर आते हैं.

यहां देखिए वीडियो

ट्विटर पर Figen नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक शख्स पीछे से अपने दूसरे साथी को खींच कर गड्ढे के अंदर से निकाल रहा होता है. वह कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाल पाता है. वीडियो में देखा जा सकता है, ये दोनों मिलकर गाय के बछड़े को निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं. गड्ढे के अंदर घुस कर दोनों में से एक शख्स इस बछड़े को किसी तरह निकालता है और उसका साथी पीछे से उसे खींचता दिखता है. बछड़ा जैसे ही गड्ढे से बाहर आता है, उसकी मां भाग कर आती है और उसे दुलारती है.

Watch: देखते ही देखते हाथ बन गया सांप, यकीन न हो तो देख लो Video
 


इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोग मानवता की मिसाल पेश करते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भगवान में विश्वास नहीं करती. मैं ऐसे लोगों पर विश्वास करती हूं, जिनके पास इंसानियत बहाल करने की ताकत है.. सम्मान और प्यार'. बता दें कि हाल ही में एक हथिनी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह वन अधिकारियों को इशारे से बुलाती है और गड्ढे में गिरे अपने बच्चों के पास लेकर जाती हैं. बाद में वन अधिकारी हाथी के बच्चों को गड्ढे से निकाल कर उनकी मां से मिलवाते हैं. 

Advertisement


देखें वीडियो- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़