पासपोर्ट किसी भी इंसान के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसे लोग विदेश यात्रा के दौरान ले जाते हैं. इसी आधार पर हमें विजा भी मिलता है. पासपोर्ट को लोग बहुत ही संभाल कर रखते हैं. कोशिश करते हैं कि पासपोर्ट सुरक्षित रहे. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे, हैरान हो जाएंगे. दरअसल, पासपोर्ट के रिनिवल के लिए शख्स अपने पासपोर्ट के साथ कार्यालय पहुंचता है. वहां अधिकारी देखते हैं कि पासपोर्ट को पर्सनल डायरी बना रखा है. घर का हिसाब, मोबाइल नंबर, सब कुछ पासपोर्ट पर दर्ज करवा रखा है. ऐसा लग रहा है कि ये पासपोर्ट नहीं डायरी है. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने पासपोर्ट के साथ कार्यालय में जाता है. कार्यालय में अधिकारी जब देखते हैं कि पासपोर्ट के साथ खिलवाड़ हुआ है तो हैरान हो गया. सोशल मीडियो पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
DPrasanthNair नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 13 सौ से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- इससे ज्यादा गंदा मजाक मैने नहीं देखा. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- भाई, आपने क्या कर दिया. ये तो बहुत ही गलत है.