स्कॉर्पियो का दीवाना! घर के ऊपर पानी की टंकी की जगह लगा दी अपनी फेवरेट कार! Video देख लोग बोले- भाई कहां मिलेगा ये मिस्त्री

ये शख्स स्कॉर्पियो का इस कदर दीवाना है इसे अपनी घर की छत पर हमेशा के लिए फिक्स कर लिया है. अब आते-जाते हर कोई उसकी मकान की छत पर लगी स्कॉर्पियो कार को देख सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कॉर्पियो के इस दीवाने ने कर दी हद, पानी की टंकी की जगह लगा दी कार

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें कारों का शौक होता है. कारों में भी हर किसी की अपनी एक च्वाइस होती है. स्कॉर्पियो (Scorpio) कार बहुत से लोगों की पहली पसंद है और इसे लेना कईयों का सपना है. लेकिन एक एक्ट्रीम स्कॉर्पियो लवर ने तो कमाल ही कर दिया. ये शख्स स्कॉर्पियो का इस कदर दीवाना है इसे अपनी घर की छत पर हमेशा के लिए फिक्स कर लिया है. अब आते-जाते हर कोई उसकी मकान की छत पर लगी स्कॉर्पियो कार को देख सकता है, लेकिन इसमें जरा सा ट्विस्ट है. वायरल वीडियो को देख लोग इसी कंफ्यूजन में हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.

स्कॉर्पियो लवर की खुराफात

विक्की प्रजापत नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो में एक चार मंजिले मकान के सबसे ऊपर यानी छत पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आती है. ये कार का स्ट्रक्चर ठीक वहां लगा है, जहां आमतौर पर लोग पानी की टंकी लगवाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस यूनिक टंकी को देख हैरान हैं और इस कारीगर की तारीफ करते नहीं थक रहे.

देखें Video:

Advertisement

पानी की टंकी!

वीडियो को 8.7 मिलियन बार देखा जा चुका है और लगभग 4 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस स्कॉर्पियो लवर से मिस्त्री का पता पूछ रहे है, जिसने ये कलाकारी की है. एक यूजर ने लिखा, इस कलाकार को 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे, पता बता दो. दूसरे ने लिखा, भाई ये तो पानी की टंकी है. तीसरे यूजर ने लिखा, जो भी है कमाल की कलाकारी है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article