शख्स ने मुंह में डाली बिजली की तारें, पूरे बॉडी में फैल गया करंट, इसके बाद जो हुआ, देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

वायरल हो रहे एक ताजा वीडियो में एक शख्स कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहा है. इस शख्स की हरकत देख आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजली की नंगी तारों को मुंह में डाला, लेकिन नहीं हुआ बाल बांका

करंट लगने से घायल होने और कई बार मौत की खबरें हमें अक्सर सुनने को मिलती हैं. बिजली की वजह से हमारे जीवन में सुविधाएं मिली हैं तो वहीं ये बेहद घातक भी है. ऐसे में लापरवाही कई बार महंगी पड़ जाती है. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में वायरल होने के लिए कुछ लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं करते. वायरल हो रहे एक ताजा वीडियो में एक शख्स कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहा है. इस शख्स की हरकत देख आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

नंगी तारों को मुंह में डालकर दिखाया स्टंट

इंस्टाग्राम पर Raju Mala नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स नंगी बिजली की तारों को अपने मुंह में डाल लेता है. इसके बाद दूसरा शख्स टेस्टर से चेक करता है कि उसके शरीर में बिजली आ रही है या नहीं. लड़का बिजली के मीटर से पहले तार को जोड़ता है. उसके बाद मेन फेज और अर्थिंग दोनों को अपने मुंह में डालता है. जब उसके शरीर पर टेस्टर लगाकर दूसरा शख्स चेक करता है तो लाइट जलने लगती है. हालांकि शख्स बड़े ही आराम से खड़ा रहता है, जैसे ये तारें उसे कोई नुकसान न पहुंचा रही हों. मौत का खेल देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा गया है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

जिंदगी का मन बनाओ मजाक

इस तरह अपनी जिंदगी खिलवाड़ भारी पड़ सकता है. इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि ऐसा बिल्कुन न करें. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसा मत करो ब्रो, जिंदगी से मजाक नहीं. दूसरे ने लिखा, एक बार चप्पल निकाल कर देखो. तीसरे यूजर ने लिखा ऐसा मजाक मत करो, जिंदगी मजाक नहीं है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Sayoni Ghosh और Kunal Vijayakar के साथ देखिए Kolkata में क्या है चुनाव का माहौल?

Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff On India | PM Modi | Uttarakhand Cloudburst | Uttarkashi | Rahul Gandhi vs EC
Topics mentioned in this article