7 saal 43 bar propose: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी प्रेम कहानी वायरल हो रही है, जो न सिर्फ सच्चे प्यार की मिसाल है, बल्कि धैर्य और समर्पण की भी पहचान बन चुकी है. ये कहानी है यूके के ल्यूक विंट्रिप और उनकी गर्लफ्रेंड सारा की, जिसमें ल्यूक ने 7 सालों में 43 बार शादी का प्रस्ताव रखा और 43वीं बार में सारा ने आखिरकार 'हां' कह दी.
वायरल लव स्टोरी (viral love story 2025)
ल्यूक पेशे से टैटू आर्टिस्ट हैं और सारा एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव. जब उनके रिश्ते को महज छह महीने हुए थे, तभी ल्यूक ने पहली बार शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन सारा ने मना कर दिया. दरअसल, सारा अपने पिछले रिश्ते से बाहर आई थीं और तीन बच्चों की मां थीं. वो कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लेना चाहती थीं, लेकिन ल्यूक ने हार नहीं मानी. उन्होंने हर बार नए अंदाज़ में सारा को प्रपोज किया. कभी प्राग के महल में कैंडल लाइट डिनर, तो कभी जमैका के आईलैंड पर घुड़सवारी. 42 बार रिजेक्ट होने के बावजूद उन्होंने अपना प्यार जताना बंद नहीं किया.
43 बार प्रपोजल (marriage proposal viral)
सारा कहती हैं, ल्यूक को देखकर लगता था जैसे हर बार उनका प्रपोजल पहले से ज्यादा खास हो. उन्होंने कभी मुझे मजबूर नहीं किया, बस प्यार जताया. 42वीं बार के बाद सारा ने कहा, अगली बार अगर सही समय हुआ, तो मैं हां कहूंगी और वो समय आया 2023 में, जब ल्यूक सारा को लंदन के ग्रीनविच ले गए. दुनिया का टाइम सेंटर. वहीं एक घुटने पर बैठकर ल्यूक ने कहा, यह दुनिया का सेंटर है और तुम मेरी दुनिया का...क्या तुम मुझसे शादी करोगी? और इस बार सारा ने मुस्कुराकर 'हां' कह दिया.
इमोशनल लव स्टोरी (emotional couple story)
मई 2023 में दोनों ने जमैका में डेस्टिनेशन वेडिंग की. सारा ने कहा, ल्यूक का प्यार और धैर्य ही वजह है कि मैं आज उनकी पत्नी हूं. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए. 7 साल, 42 रिजेक्शन और अंत में एक 'हां'. ल्यूक और सारा की ये लव स्टोरी बताती है कि सच्चे प्यार को वक्त जरूर लगता है, लेकिन अगर दिल से चाहो तो मंज़िल मिल ही जाती है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा