शख्स ने सांड के साथ खेला बॉस्केटबॉल, खतरनाक खेल देख थम जाएंगी आपकी सांसें

आपने लोगों को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ बास्केटबॉल (basketball) खेलते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को सांड (Bull) के साथ बास्केटबॉल खेलते हुए देखा है?

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शख्स ने सांड के साथ खेला बॉस्केटबॉल

आप कभी नहीं जानते कि आपको इंटरनेट पर कैसी चीजें देखने को मिल सकती हैं और यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत है. आपने लोगों को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ बास्केटबॉल (basketball) खेलते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को सांड (Bull) के साथ बास्केटबॉल खेलते हुए देखा है? हां, आपने सही पढ़ा. इस क्लिप को डैन ले बैटार्ड शो द्वारा स्टुगोट्ज़ के साथ ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे पहले ही एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को सांड के साथ बास्केटबॉल खेलते देखा जा सकता है. उन्होंने गेंद को जमीन पर गिराया, जबकि सांड ने उत्साह से अपने सींगों से लक्ष्य की रक्षा करने की कोशिश की. हम मजाक बिलकुल नहीं कर रहे हैं.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "गाय गैसोल."

हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो को देखकर लोग काफी खुश हुए और कमेंट सेक्शन इसका सबूत है. एक यूजर ने लिखा, "वह एक आकर्षक स्क्रीन थी." दूसरे ने लिखा, "लेबर्न जेम्स."

Advertisement

सड़क पर साइकिल चलाते-चलाते गहरी नींद में सो गया शख्स

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?