झाड़ू से बैडमिंटन खेल रहा था शख्स, Video देख हैरत में पड़े लोग, बोले- ये खिलाड़ी नहीं Legend है

वीडियो में वह झाड़ू के साथ बैडमिंटन कोर्ट के अंदर घुसते हुए और शटलकॉक को हिट करने के लिए कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झाड़ू से बैडमिंटन खेल रहा था शख्स

झाड़ू (Broom) के साथ बैडमिंटन (Badminton) खेलते एक शख्स के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो में वह झाड़ू के साथ बैडमिंटन कोर्ट के अंदर घुसते हुए और शटलकॉक को हिट करने के लिए कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए दिखाता है.

जतिन शर्मा, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 'बैडमिंटन लवर्स' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने पिछले हफ्ते वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो की शुरुआत एक पुरुष और एक महिला से होती है जो कोर्ट पर बैडमिंटन मैच खेल रहे हैं. हालांकि, उनके खेल में ट्विस्ट तब आ जाता है जब जतिन हस्तक्षेप करता है. वह बैडमिंटन रैकेट के बजाय अपनी झाड़ू से खेल खेलकर अपने "असाधारण" कौशल का प्रदर्शन करता है. सहजता से झाड़ू चलाते हुए, वह न केवल खेल में बने रहने में सफल रहे बल्कि अंत में एक अंक भी हासिल किया.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अंत की प्रतीक्षा करें. किसी किताब को उसके आवरण से कभी न आंकें." जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने जतिन को "लेजेंड" बताया. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया क्योंकि यह 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया. पोस्ट का कमेंट सेक्शन रचनात्मक प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ था.

एक यूजर ने कहा, "भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है." दूसरे ने कहा, "मैंने अपना पैसा रैकेट पर बर्बाद किया." तीसरे ने कहा, "वह झाड़ू के साथ बैडमिंटन खेलता है. वह पूरे ब्रह्मांड में सबसे मजबूत है." बता दें कि इंस्टाग्राम पर जतिन शर्मा के हजारों फॉलोअर्स हैं. उनके बायो में बताया गया है कि वह एक पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

Featured Video Of The Day
Adani Group: विकास योजनाओं के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज ने जुटाए 4200 करोड़ रुपए | NDTV India
Topics mentioned in this article