सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि उम्र भले ही बढ़ जाती है, लेकिन इंसान के दिल में कही न कहीं बचपना हमेशा रहता है. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जिसमें एक शख्स का बचपना और मस्ती दोनों ही नज़र आ रहे हैं. जब एक रेस्टोरेंट में डांस करने से वो खुद को रोक नहीं पाया.
वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के एक रेस्टोरेंट का है. जिसमें एक शख्स ने अचानक लाइव म्यूजिक में चल रहे मोहब्बतें फिल्म के गाने आंखे खुली हो या हों बंद पर फ्रीस्टाइल डांस करना शुरु कर दिया. उस शख्स को देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते और रेस्टोरेंट कब क्लब में बदल जाता है पता भी नहीं लगता.
वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पल का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाइव म्यूजिक शो के दौरान सिंगर राजकुमार पासवान यह गाना गा रहे हैं और तभी एक शख्स अचानक डांस करना शुरु कर देता है. उसके मस्ती भरे डांस स्टेप्स और चेहरे की खुशी ने वहां मौजूद लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.
देखें Video:
बता दे कि ये गाना साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें का है, फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय नज़र आए थे. लोग इस गाने को आज भी बहुत पसंद करते हैं इस गाने पर डांस भी करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो डांस फ्लोर पर शख्स अकेले डांस कर रहा होता है, लेकिन फिर धीरे-धीरे बाकी लोग भी उसके साथ डांस करने लगते हैं. शख्स डांस करते हुए काफी खुश लग रहा है, उसके चेहरे की ये खुशी लोगों का दिल जीत रही है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rajmusiclive नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो इंटरनेटपर धूम मचा रहा है. इस डांस वीडियो को अबतक 61 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढाई हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग कमेंट कर डांस करने वाले शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अद्भुत डांस सर. दूसरे यूजर ने लिखा- ग्रे बेयर का मतलब ये नहीं कि वो अंकल हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- लाइफ में मज़े करने के लिए भी हिम्मत चाहिए होती है भाई.
ये भी पढ़ें: मॉनिटर लिजर्ड के बीच हुआ तगड़ा घमासान, एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटका, आगे जो हुआ, देख कांप जाएगी रूह