आजकल स्टंट का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसके खातिर कई बार तो लोग अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचकते. हाल ही में एक ऐसे ही स्टंट का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स पानी की गहराई को मात देते हुए गहरी पानी की झील के ऊपर कार दौड़ाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि, आखिर शख्स ने ऐसा किया तो किया कैसे.
यहां देखें वीडियो
रील के इस जमाने में लोग फेमस होने के चक्कर में तरह-तरह की चीजें करते नजर आते हैं, ताकि किसी तरह उनका नाम बन जाए. हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स गहरी पानी की झील के ऊपर से तेज रफ्तार में कार निकालते नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो तेज रफ्तार के चलते कार सवार शख्स को गहराई का पता ही नहीं चला, लेकिन कई बार ऐसे स्टंट का उल्टा असर भी देखने को मिल जाता है, जो काफी खतरनाक साबित होता है.
गहरी पानी की झील पर स्टंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को speedpeeps नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाईसाहब बंदे ने आखिर इसे किया कैसे.' दूसरे ने लिखा, 'ये सब नाइट्रोजन टायर का कमाल का है.'