हैदराबाद की चिलचिलाती गर्मी में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल बांट रहा ये शख्स, Video ने जीता दिल

वीडियो को हैदराबाद (Hyderabad) की सड़कों पर कैद किया गया है. शख्स के इस उदार भाव ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हैदराबाद की चिलचिलाती गर्मी में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल बांट रहा ये शख्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (traffic policemen) को पानी की बोतलें देते हुए दिख रहा है. वीडियो को हैदराबाद (Hyderabad) की सड़कों पर कैद किया गया है. शख्स के इस उदार भाव ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी. वीडियो को निखिल नायक द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था और इसे 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो में, निखिल सड़क पर मिलने वाले हर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास गया और उनमें से हर एक को पानी की बोतल दी. पूरे हैदराबाद में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है और ट्रैफिक पुलिस मौसम की परवाह किए बिना सड़कों पर खड़े रहकर काम कर रहे हैं. यह पूरी तरह से स्वागत योग्य भाव है और उनके चेहरों की मुस्कान कई गुना बयां कर रही है कि उन्होंने कैसा महसूस किया.

देखें Video:

बताने की जरूरत नहीं है, कमेंट सेक्शन निखिल के लिए तारीफों के शब्दों से भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार इंस्टाग्राम ने मुझे एक अच्छा वीडियो दिखाया. यह ठीक वैसा ही है जैसा हम इंस्टा रील्स पर देखना चाहते हैं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह असली बाइक व्लॉग है जो सभी बाइकर्स को करना चाहिए.. अपनी बाइक दिखाने के अलावा.. लव यू ब्रो."
 

गाजियाबाद के मंदिर में लगता है अनोखा Book Exchange Fair, यहां मुफ्त मिलती हैं किताबें

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?