शख्स ने हरी मिर्च से बना दी आइसक्रीम, Chilli Roll Ice Cream देख गुस्साए लोग, बोले- इससे अच्छा ज़हर ही खा लो...

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने हरी मिर्चों का इस्तेमाल करके आइसक्रीम रोल बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने हरी मिर्च से बना दी आइसक्रीम, Chilli Roll Ice Cream देख गुस्साए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्यूज़न डिश का ट्रेंड सा चल रहा है. जिसे देखो वही अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन वाली डिशेज बना रहा है. अब सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने हरी मिर्चों का इस्तेमाल करके आइसक्रीम रोल बनाया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज 'सूरत फूड ब्लॉगर' (thehungrysurati) पर पोस्ट किया गया है. इसमें एक शख्स को सूरत के अहमदाबाद में एक दुकान पर 'चिली रोल आइसक्रीम' बनाते हुए दिखाया गया है. क्लिप की शुरुआत में एक शख्स कुछ मिर्चों के ऊपर क्रीम डालता हुआ दिखाई देता है. फिर वह आइसक्रीम रोल बनाने की प्रक्रिया फॉलो करता है और डिश बनाता है. वीडियो पर एक टेक्स्ट इंसर्ट यह भी बताता है कि यह व्यंजन "कितना मसालेदार" बन गया है.

देखें Video:

वीडियो 11 अगस्त को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से यह वायरल हो गया है. अब तक, इस क्लिप को 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस शेयर लोग अपने ढेरों कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ''इंस्टाग्राम को एक डिसलाइक बटन भी देना चाहिए.'' दूसरे ने लिखा, “मसालेदार भोजन खाने की कल्पना करें और आइसक्रीम खाकर ठंडक पाना चाहते हैं. फिर, आपका दोस्त यह आइसक्रीम खिलाता है.'' तीसरे ने पोस्ट किया, “पैसे की बर्बादी.” चौथे ने शेयर किया, “आप सभी को रुकने की ज़रूरत है.” 

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ