दिल्ली मेट्रो का नया रंग! चलती ट्रेन में शख्स ने बनाया Get Ready With Me का ऐसा Video, रातों रात हो गया वायरल

दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन में सफर कर रहा एक शख्स चलती ट्रेन के अंदर गेट रेडी विथ मी वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन में शख्स ने बनाया Get Ready With Me वीडियो, हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म अपने शॉर्ट कंटेंट फॉर्मेट यानी रील्स के लिए यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम रील्स की दुनिया में हर दिन एक नया वीडियो ट्रेंड करता है और उस ट्रेंड को फॉलो करते हुए इन्फ्लुएंसर्स नए-नए ट्विस्ट के साथ वीडियोज बनाते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अलग-अलग तरह के वीडियो क्लिप्स की वजह से चर्चा में रहने वाला दिल्ली मेट्रो इन दिनों गेट रेडी विथ मी (Get Ready With Me) वीडियो की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में है. हालांकि, इस बार मेट्रो से ज्यादा वीडियो में नजर आ रहे शख्स की चर्चा हो रही है.

मेट्रो में ग्लो अप

दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन में सफर कर रहा एक शख्स चलती ट्रेन के अंदर गेट रेडी विथ मी वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में शख्स सबसे पहले एक पिंक ब्लश निकालता है और उसे अपने गाल और नाक के टिप पर लगा कर ब्लेंड करने लगता है. इसके बाद वह एक टिंटेड लिप बाम निकालकर अपने होठों पर लगाता है. ब्लश और लिप बाम लगाने के बाद वह जेल लगाकर अपने बालों को स्क्रंच करता हुआ दिखाई देता है. अपने मेकअप रूटीन के बाद वह कैमरे से थोड़ा पीछे जा कर एक क्विक फिट चेक भी देता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

रातों-रात बने स्टार

मेट्रो में बनाए गए गेट रेडी विथ मी वीडियो की पॉपुलैरिटी ने वीडियो में नजर आ रहे शख्स को रातों रात स्टार बना दिया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 89 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 38 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. बता दें कि वीडियो में नजर आने वाले शख्स का नाम सेखोहाओ हाओकिप है जो दिल्ली में रहते हैं और किसी मेकअप कंपनी के कॉपी राइटर हैं. सेखोहाओ दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज के पूर्व छात्र हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नदी में फंस गई कार, हाथी ने सूंड से खींचकर निकाला बाहर, वायरल Video देख लोग गजराज की कर रहे तारीफ

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: बेटी पर सब कुछ लुटा दिया… फिर भी ये हुआ क्यों? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article