शख्स ने एनर्जी ड्रिंक से बनाया नीले रंग का पास्ता, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन- देखें Viral Video

क्या आपने कभी एनर्जी ड्रिंक से बना पास्ता खाया है ? ये बात सुनकर ही आपके मन में बुरे ख्याल आने लगेंगे. तो सोचिए जब आप ये वीडियो देखेंगे तो कैसा लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स ने एनर्जी ड्रिंक से बनाया नीले रंग का पास्ता, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन

आपने अबतक कई बेतुके कॉम्बिनेशन वाली रेसिपीज के बारे में जरूर सुना होगा. जैसे रसगुल्ला बिरयानी रेसिपी या फिर चॉकलेट मैगी रेसिपी. इस तरह सोशल मीडिया पर अबतक लोग बहुत सी अजीबोगरीब रेसिपीज को शेयर कर चुके हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक और रेसिपी वायरल हो रही है, जिससे लोग काफी नाराज दिख रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि इस रेसिपी में ऐसा क्या है, जिससे लोग नाराज हो रहे हैं. दरअसल, ये रेसिपी है ही इतनी अजीब कि इसे देखने के बाद लोग नाराज हो रहे हैं और रेसिपी बताने वाले के लिए बुरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

क्या आपने कभी एनर्जी ड्रिंक से बना पास्ता खाया है ? ये बात सुनकर ही आपके मन में बुरे ख्याल आने लगेंगे. तो सोचिए जब आप ये वीडियो देखेंगे तो कैसा लगेगा. बता दें कि एनर्जी ड्रिंक से बने पास्ता का ये वीडियो सोशल फेसबुक पर शेयर किया गया है. जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक अमेरिकी जादूगर (American magician), जस्टिन फ्लॉम (Justin Flom) ने शेयर किया है.

वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स एनर्जी ड्रिंक से भरी एक बॉटल लेकर उसे एक सॉसपैन में डाल रहा है. जैसे ही एनर्जी ड्रिंक उबलने लगी शख्स ने उसमें पास्ता भी डाल दिया. जब पास्ता बॉयल हो गया तो उसने पास्ता को एक प्लेट में अलग निकालकर रख दिया. अब वो दोबारा थोड़ी सी एनर्जी डर्क को पैन में जालता है. अब वो उसी पैन में थोड़ा सा आटा मिलाता है. इस तरह वो पास्ता में मिलाने के लिए एनर्जी ड्रिंक और आट से सॉस तैयार कर रहा है. अब इस सॉस को वो पास्ता में निला देता है और उसे अचार से डेकोरेट भी कर देता है. 

Advertisement

जस्टिन फ्लॉम (Justin Flom) ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप ऐसा पास्ता दोबारा कभी नहीं खाएंगे. मेरा दोस्त टॉमी बेहतरीन है. मै और मेरा परिवार जल्दी से जल्दी इसे जरूर ट्राई करेंगे.”  बता दें कि वीडियो शेयर करने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस रेसिपी को देखकर अपना अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है, “आप कभी पास्ता नहीं खाएंगे”, तो किसी ने लिखा- “जब भी मैं इसके बारे में सोचूंगा मुझे उल्टी आ जाएगी.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया
Topics mentioned in this article