गजब का देसी जुगाड़ भिड़ाकर बना डाला ऑटोमैटिक हैंडपंप, वीडियो देख लोग बोले- ये वाला टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए

वायरल इस वीडियो में एक शख्स ने देसी जुगाड़ तकनीक की मदद से 'देसी हैंडपंप' को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स ने गजब का जुगाड़ लगाकर बना डाला ऑटोमैटिक हैंडपंप, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थके यूजर्स

Automatic Handpump Viral Video: कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अपने टैलेंट के बल पर गजब की चीजों का निर्माण कर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग देसी जुगाड़ लगाकर एक से बढ़कर एक चीजे तैयार कर लोगों को इम्प्रेस कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ तकनीक की मदद से 'देसी हैंडपंप' को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया है. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑटोमैटिक हैंडपंप बनाने का जुगाड़ देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने साइकिल की पुरानी चेन-पैडल और एक स्विच की मदद से ऐसा कुछ बनाकर तैयार किया है, जिसे देखकर लोग शख्स के इस गजब के जुगाड़ के मुरीद हो रहे हैं. वीडियो में शख्स ने जुगाड़ की तकनीक से देसी हैंडपंप को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदलकर रख दिया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, शख्स जैसे ही इलेक्ट्रिक स्विच को चालू करता है, तुरंत इलेक्ट्रिक स्विच से तार को कनेक्ट करती मोटर चलने लगती है, जिससे पाइप के सहारे जुड़ा हैंडपंप अपने आप चलने लगता है, जिससे पानी बाहर आने लगता है. जुगाड़ को देख लोग शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को इसी साल 15 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4 लाख 25 हजार से ज्याद लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जुगाड़ का ये वीडियो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे बढ़िया तो एक मोटर ही सेट कर लेता.

Advertisement

ये भी देखें- Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं