काम के दौरान हुए भयानक हादसे के बाद अजीब सी दिखने लगीं शख्स की आंखें, पढ़ें क्या है पूरा मामला

एक शख्स को काम के दौरान हुए एक हादसे के बाद एक गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. दरअसल, शख्स की आंखों की पुतलियों पर तारे जैसी आकृति नजर आने लगी है, जिससे उसे काफी दिक्कत हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने और सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ किस्से चौंका देते हैं, तो कभी कुछ मामले हैरत में डालते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला चर्चा में हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक शख्स एक भयानक हादसे के बाद अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि, एक दुर्घटना के बाद से ही शख्स की आंखों की पुतलियों पर तारे जैसी आकृति नजर आने लगी है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. शख्स की आंखें देखकर ऐसा लगता है मानो अंदर कोई तारा मौजूद हो.

आंखों की अजीबोगरीब समस्या

बताया जा रहा है कि, 42 वर्षीय एक शख्स को काम के दौरान हुए एक हादसे के बाद एक गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि, शख्स की आंखों में तारे के आकार का अजीबोगरीब मोतियाबिंद हो गया, जिससे वह परेशान है. लैडबाइबल की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में शख्स की इस समस्या का खुलासा तब हुआ, जब न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के एक अंक में ये मामला प्रकाशित हुआ था, लेकिन शख्स इससे पहले से दोनों आंखों की अजीबोगरीब समस्या से पीड़ित था. 

ये भी पढ़ें- महिला की आंखों में रेंग रहे थे 60 जिंदा कीड़े, देख डॉक्टर भी रह गए हक्के बक्के, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो..

लगा 14 हजार वोल्ट का झटका

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया में शख्स एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर नौकरी कर रहा था. इस बीच एक दिन शिफ्ट के दौरान वह 14,000 वोल्ट की भयानक बिजली की चपेट में आ गया था, इससे उसका कंधा हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे कारण शख्स के पूरे शरीर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ पड़ा. इस हादसे में शख्स के दोनों आंखों की पुतलियां पर बेहद बुरा असर पड़ा. जांच में पता चला कि, शख्स की दोनों आंखों में असामान्य आकार का मोतियाबिंद है. जानकारी के लिए बता दें कि, मोतियाबिंद तब होता है जब आंखों का लेंस धुंधला हो जाता है, जिसकी वजह से साफ देख पाना बेहद मुश्किल हो जाता है, सब कुछ धुंधला सा लगता है और इसे ही आंखों की दृष्टि जाने का प्रमुख कारण माना जाता है.

ये भी पढ़ें- आंखें नहीं लेकिन हुनर से रोशन है इनकी दुनिया, इतनी खूबसूरती से गाया राम चरित मानस कि भर आया लोगों का मन

अभी भी ठीक नहीं हुई ये समस्या

बताया जा रहा है कि, बिजली का झटका लगने के 4 महीने बाद शख्स की आंखों से मोतियाबिंद हटाने और एक नया लेंस लगाने कि लिए एक सर्जरी हुई थी, जिससे थोड़ा बहुत सुधार जरूर हुआ, लेकिन उसकी ऑप्टिक-नर्व में क्षति के कारण उसे ठीक नहीं किया जा सका. कहा जा रहा है कि अब शख्स की दृष्टि सीमित हो चुकी है. एक रिपोर्ट की मानें तो शख्स ने इतने सालों के बाद एक बार फिर अपनी आंखों से जुड़ी समस्या की शिकायत की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!
Topics mentioned in this article