किंग कोबरा के सिर पर शख्स ने बड़े प्यार से किया Kiss, फिर सांप ने जो किया, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में होल्स्टन धीरे-धीरे सांप को चूमने के लिए उसकी ओर बढ़े. कुछ ही पल के बाद, उस शख्स ने सफलतापूर्वक उसके सिर पर किस कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किंग कोबरा के सिर पर शख्स ने बड़े प्यार से किया Kiss

सांप का नाम सुनते हैं हम डर से सहम जाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे बहादुर लोग भी हैं जिन्होंने इस डर पर काबू पा लिया है और इन सरीसृपों से उन्हें डर नहीं लगता, बल्कि वो इनके साथ बच्चों की तरह खेलते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं माइक होल्स्टन, जो अक्सर वन्यजीवों के साथ अपनी मुलाकात के वीडियो शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा (King Cobra) के सिर पर किस कर रहे थे. वीडियो में होल्स्टन धीरे-धीरे सांप को चूमने के लिए उसकी ओर बढ़े. कुछ ही पल के बाद, उस शख्स ने सफलतापूर्वक उसके सिर पर किस कर लिया. इसके बाद वह तेजी से पीछे हटे और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा दिए.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''इसमें इतना जहर होता है कि एक बार में 10,000 पाउंड के हाथी को मार सकता है.''

देखें Video:

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपना डर ​​और घबराहट ज़ाहिर की है. कुछ लोगों ने उस शख्स के बारे में चिंता भी दिखाई.

एक यूजर ने लिखा, ''आप मुझे दस लाख देंगे और मैं ऐसा भी नहीं करूंगा,'' जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ''मौत का चुम्बन.'' तीसरे ने कहा, ''भाई फिर भी क्यों? आपके पास जो सारा ज्ञान और विशेषज्ञता है और जिस तरह से आपने हमारे साथ शेयर किया और हमें जानवरों को समझने और हमारे स्तर पर बोलने में मदद की,'' चौथे ने कहा, "यह तो पागलपन जैसा लगता है, तुमने ऐसा क्यों किया?"

Advertisement

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. नेशनल ज्योग्राफिक वेबसाइट के अनुसार, एक वयस्क किंग कोबरा की लंबाई 10 से 12 फीट और वजन 20 पाउंड (9 किलोग्राम) तक हो सकता है. वे सचमुच "खड़े हो सकते हैं" और एक पूर्ण विकसित व्यक्ति की आंखों में देख सकते हैं. वे एक बार में न्यूरोटॉक्सिन की जितनी मात्रा दे सकते हैं, वह 20 लोगों को मारने के लिए पर्याप्त है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए