कभी देखा है ऐसा जुगाड़ वाला AC,वायरल वीडियो देख लोगों को लगा 440 वॉट का झटका

Jugaad Air Conditioner: शायद ही आपने अपनी जिंदगी में इतना जुगाड़ू ऐसी देखा हो. वायरल वीडियो पर लोग भी कर रहे हैं इंजीनियर की तारीफ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Viral Jugaad Video: जुगाड़बाजी में भारत देश से आगे कोई नहीं है. विदेशों में चाहे कितने ही बडे़ आविष्कार हो जाए, लेकिन भारत में उसका देसी वर्जन बनना तय है और वो भी सस्ते दामों में. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सस्ता और टिकाऊ एसी का मॉडल देखने को मिल रहा है. गर्मी के दिनों में घर को ठंडा करने का इससे सस्ता जुगाड़ मिलना मुश्किल है. एसी का ऐसा आविष्कार सिर्फ भारत में ही संभव है. जुगाड़ू एसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और जमकर लाइक बटोर जा रहा है. लोग इस जुगाड़ू एसी पर मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं.

गजब का है ये एसी (Jugad AC Viral Video on Social Media)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कमरे में लगा यह एसी देखने में कहीं से भी एसी नहीं लग रहा है, लेकिन वायरल वीडियो पर इसके एसी होने का दावा किया जा रहा है. भारत में बने इस एसी का इंडोर और आउटडोर दोनों ही रूम के अंदर है और इसे देखने वाला कुछ देर तक यही सोचेगा कि....यह कहां से एसी है. एक दीवार पर कंप्रेसर तो दूसरी दीवार पर इंडोर लगा हुआ है, जिस किसी ने भी इस एसी का आविष्कार किया है, ऐसे ही नहीं किया है, कुछ तो राहत दे रहा होगा उसको. एसी के इस देसी जुगाड़ पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, आइए वो भी पढ़ लेते हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

जुगाड़ू AC पर लोगों के मजेदार रिएक्शन (Jugad AC Viral Video)

जुगाड़ू एसी को देख एक यूजर ने लिखा है, 'यह है डिजिटल इंडिया की तस्वीर'. एक यूजर ने लिखा है, '5 हजार का एसी'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे तो भारत रत्न देना चाहिए'. एक ने लिखा है, 'नेक्स्ट लेवल जुगाड़ है भाई'. इस जुगाड़ वाले एसी को देखकर एक यूजर तो कंफ्यूज ही हो गया है और लिखता है, 'यह एसी कम और बॉम्ब ज्यादा लग रहा है'.  एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है कि किसी हाई-फाई आईटीआई से पास आउट इंजीनियर लगता है'. एसी के नमूने पर लोग ऐसे ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Adani Group के फ़ंडामेंटल मज़बूत, शेयरों में उछाल, विरोध करने वालों को बाज़ार का करारा जवाब