मच्छर से बदला लेने के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, वीडियो देख आप भी कर लेंगे 'तौबा'

इंस्टाग्राम पर वायरल इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स 'अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने' वाले मुहावरे को दोहराता नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मच्छर को मारने के लिए शख्स ने खुद के पैर पर मार लिया हथौड़ा.

Mosquito Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो कई बार गुस्से के चक्कर में अपना ही काम बिगाड़ लेते हैं और आखिर में अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. आपने राजा और बंदर वाली वो कहानी तो सुनी ही होगी, जिसमें राजा अपनी नाक पर बैठी मक्खी को भगाने के लिए तलवान निकाल लेता है और अपनी ही नाक पर चला देता है. इससे मक्खी को तो कुछ नहीं होता, लेकिन राजा की नाक जरूर कट जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स मूर्खता की इस पराकाष्ठा को पार कर अपनी ही नुकसान करता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक मच्छर शख्स के पैर पर बैठकर उसका खून पी रहा होता है, जिसे भगाने के लिए अगले ही पल शख्स को ऐसा कर देता है, जिसके बारे में आप सपने में भी कल्पना नहीं कर सकते. वीडियो में देखा जा सकता है, शख्स अपने पैर पर बैठे मच्छर को मारने के लिए हथौड़े से अपने पैर की उंगली पर वार कर देता है, जिससे पैर की उंगली की हड्डी टूट जाती है. वीडियो में आगे टूटी उंगली का एक्स-रे रिपोर्ट भी देखने को मिलता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद खूब मौज भी ले रहे हैं. इसी साल 6 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वो तो गनीमत रही कि उसने कुल्हाड़ी से मच्छर को काटा नहीं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ने अपने आप को ही नुकसान पहुंचा लिया.'

Advertisement

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?