चील को लगी थी प्यास, शख्स ने बोतल में भरकर ऐसे पिलाया पानी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक प्यासी चील (Thirsty Eagle) को बोतल से पानी पिला रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चील को लगी थी प्यास, शख्स ने बोतल में भरकर ऐसे पिलाया पानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक प्यासी चील (Thirsty Eagle) को बोतल से पानी पिला रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस 20 सेकेंड की वीडियो क्लिप को अबतक 56 हजार बार देखा जा चुका है.

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इस वीडियो को हाईवे पर फिल्माया गया था, जिसमें एक शख्स एक बोतल से चील के मुंह में पानी डाल रहा है. इस दौरान वहीं खड़े दो और लड़के भी देख रहे हैं. चील ने बोतल से पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘प्यासी चील, शुक्रिया.'

देखें Video:

ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अबतक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और चील को पानी पिलाने वाले शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, "देखभाल करने के लिए इन लोगों को धन्यवाद." एक अन्य कमेंट में लिखा है, "अद्भुत और बहुत प्यारी." कई अन्य यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोटिकॉन्स पोस्ट किए हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BJP नेता की बेटी पर Acid Attack: 2 गिरफ्तार | Waqf Bill का विरोध करने वालों को Notice
Topics mentioned in this article