बारिश का मौसम है, ऐसे में सड़कों पर बने गड्डों और किनारों पर ढेरों पानी इकट्ठा हो जाता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और साथ ही कई बार इन गड्ढों और सड़क पर भरे पानी की वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियां भी होती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सड़क किनारे गटर में गिर के बह जाता है और फिर आगे जो हुआ वो देखकर आपको यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स को किसी ने स्कूटी से बीच सड़क पर छोड़ा और चला गया. सड़क पर बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था और जैसे ही वह बुजुर्ग शख्स पानी में पैर रखते हुए आगे आया तो उसका पैर फिसल गया और वह वह सड़क किनारे बने नाले में गिर गए. और आगे की तरफ बह गया. कुछ सेकेंड के लिए वह बुजुर्ग गायब ही हो गया. आस-पास के लोग यह देखकर तुरंत उसकी तरफ दौड़े और यह ढूंढने लगे कि आखिर वह बुजुर्ग कहां चला गया.
देखें Video:
कुछ लोग नाले की दांए ओर देखने लगे तो कुछ लोग बांए ओर. बुजुर्ग कहीं पर भी नहीं दिखाई दे रहा था. लेकिन, जैसे ही एक शख्स ने बहाव की तरफ नाले में हाथ डाला तो बुजुर्ग के होने का एहसास हुआ और उसने हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाल लिया. हालांकि, जैसे ही बुजर्ग शख्स को बाहर निकाला तो वह अचेत अवस्था में था. वीडियो को इंस्टाग्राम पर coach_manjunath_kickboxer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों ने बुजुर्ग जान बचने पर भगवान को शुक्र अदा किया.
पानी से भरे टब में नहाने के लिए भिड़ गए दो भालू, खूब हुई फाइट और फिर...