कोबरा को पहले शख्स ने बाल्टी भरकर पिलाया पानी, फिर खूब नहलाया, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लंबा चौड़ा कोबरा सांप दिखाई दे रहा है, जो अपने फन को उठाए हुए बैठा है. वहीं पास एक शख्स खड़ा है, जो पहले बाल्टी में पानी भरकर कोबरा को पिलाता है और फिर उसे खूब नहलाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोबरा को पहले शख्स ने बाल्टी भरकर पिलाया पानी, फिर खूब नहलाया

सोशल मीडिया जानवरों के खतरनाक और हैरतअंगेज वीडियो खूब वायरल होते रहेत हैं. ऐसे वीडियो जिन्हें देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें जानवर, इंसानों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी इसांन को किसी खतरनाक जानवर की मदद करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि अब भी कुछ इंसान हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना जानवरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इस वीडियो में एक शख्स कोबरा (Cobra) को पानी पिलाते हुए और उसे नहलाते हुए नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लंबा चौड़ा कोबरा सांप दिखाई दे रहा है, जो अपने फन को उठाए हुए बैठा है. वहीं पास एक शख्स खड़ा है, जो पहले बाल्टी में पानी भरकर कोबरा को पिलाता है और फिर उसे खूब नहलाता है. आप देख सकते हैं कि इस दौरान वो शख्स ज़रा सा भी डर नहीं रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ''कम से कम किसी ने जानवर को समझने की कोशिश की.'' दूसरे ने लिखा- असीमित दयालुता आपके रास्ते पर है.

Advertisement

ये वीडियो भी देखें  : बड़े पानी के जहाज ने छोटी नाव के साथ लगाई रेस, दिखाया हैरतअंगेज़ करतब

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News