शख्स ने खतरनाक कोबरा को ग्लास से पिलाया पानी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ब्लैक नेक स्पिटिंग किंग कोबरा (Black Neck Spitting King Cobra) को ग्लास (Glass) से पानी (Water) पिलाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

दुनिया मे ज्यादातर लोगों को सांप (Snake) से डर लगता है. मगर कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सांप से बिलकुल डर नहीं लगता. इस बीच ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ब्लैक नेक स्पिटिंग किंग कोबरा (Black Neck Spitting King Cobra) को ग्लास (Glass) से पानी (Water) पिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो (Video) को देखकर लोगों के होश ही उड़ गए हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो royal_pythons_ नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ये बड़ा अदभुत नजारा है. प्यासा ब्लैक स्पिटिंग कोबरा ग्लास से पानी पी रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो (Video) को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जिस तरह के कमेंट किए उससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनके लिए ये नजारा एकदम दुर्लभ है.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: ताश के खेल ने पलट दी शख्स की किस्मत, एक झटके में बन बैठा 25 करोड़ का मालिक

कुछ लोग इस वीडियो (Video) को देखने के बाद बोले पड़े कि ये सच में पागलपन वाली हरकत है. भला इतने खतरनाक सांप को इस तरह से कौन पानी पिलाने की हिम्मत करेगा.  वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी से भरा ग्लास किंग कोबरा के मुंह के पास ले जाता है. ब्लैक कोबरा को देखकर लग रहा है कि उसे भी प्यास लगी है, तभी तो वो भी शांति से ग्लास से पानी पीने लगता है.

हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि पानी पीते समय सांप ने शख्स पर कोई हमला नहीं किया. ये वीडियो देखकर एक बात तो साफ मालूम पड़ रही है कि जो शख्स सांप को पानी पिला रहा है, उससे खतरों से खेलने का शौक है. क्योंकि शख्स को भी किंग कोबरा (King Cobra) से किसी तरह का कोई डर नहीं लग रहा है. आपको बता दें कि ब्लैक नेक स्पिटिंग कोबरा का जहर पल भर में किसी के लिए भी घातक साबित हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग