गर्लफ्रेंड से मिलने चुपके से रात में उसके घर पहुंचा शख्स, परिवार को हुआ शक, तो छिपने के लिए जो किया, कोई सोच नहीं सकता

उस शख्स ने अपनी प्रेमिका के परिवार से बचने के लिए छिपने की जगह का सहारा लिया और वो था घर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक कूलर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गर्लफ्रेंड से मिलने चुपके से रात में उसके घर पहुंचा शख्स

एक अजीब और मज़ेदार घटना में एक शख्स ने खुद को उस समय मुश्किल स्थिति में पाया जब उसने रात में अपनी प्रेमिका के घर जाने की कोशिश की. जैसे ही वह लड़की से मिलने के लिए घर में घुसा, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसका एक वीडियो बड़ी ही अजीब वजह से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उस शख्स ने अपनी प्रेमिका के परिवार से बचने के लिए छिपने की जगह का सहारा लिया और वो था घर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक कूलर. इस मज़ेदार घटना को कैद करने वाले एक वायरल वीडियो में, शख्स को कूलर के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है. कैप्शन के मुताबिक, वीडियो राजस्थान में रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है.

देखें Video:

यह स्पष्ट नहीं है कि क्या परिवार को उसकी उपस्थिति के बारे में पता था या क्या उन्होंने उसे संयोग से खोज लिया था, लेकिन निश्चित रूप से इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. जबकि कुछ ने कमेंट किया, कि बेचारे शख्स को पीटा जाएगा, बाकी लोग इस बात से प्रभावित हुए कि उस शक्स ने खुद को कूलर के अंदर आखिर कैसे फिट किया होगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi- Putin की बैठक, Ukraine War खत्म करने पर चर्चा, Trump Tariff दबाव के बीच ये वार्ता अहम