ठंडी हवा खाने के लिए सीलिंग फैन में किया धांसू जुगाड़, फिट कर दी पानी की बोतल, यूजर्स बोले- पूरा AC, कूलर समाज डरा हुआ है

शख्स ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है. जिसकी वजह से पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और कमरे में ही फैल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठंडी हवा खाने के लिए सीलिंग फैन में किया धांसू जुगाड़

गर्मियां शुरू होते ही लोग गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर का इंतजडाम करना शुरु कर देते हैं. जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं वो लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जिनके पास एसी के लिए पैसे नहीं होते वो लोग कूलर से ही अपना काम चलाते हैं. ऐसे में एक शख्स ने एक अनोखा जुगाड़ किया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जहां एक तरफ उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके मज़े भी ले रहे हैं. दरअसल, शख्स ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है. जिसकी वजह से पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और कमरे में ही फैल रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने छत पर लगे सीलिंग फैन के बगल में एक पानी की प्लास्टिक बोतल फंसा रखी है. जिसमें उसने हल्का सा होल किया है. इस होल की वजह से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदे पंखे की पत्ती पर गिर रही है और वह पंखा उसे पूरे कमरे में फैला रहा है. यह आइडिया देखने में तो बहुत काम का लगता है. लेकिन यह खतरनाक जुगाड़ है, क्योंकि पानी की बोतल पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वह कभी गिर सकती है.

देखें Video:

Advertisement

अगर गलती से भी पानी की बोतल गिर गई तो नुकसान हो सकता है. वहीं. अगर बोतल से पानी भी बह गया तो पंखे की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है. ऐसे में यह वायरल जुगाड़ यहां पर आकर थोड़ा दिक्त वाला हो सकता है. करीब 10 सेकंड की इस क्लिप को इंटरनेट पर ढेरों प्रतिक्रिया मिल रही है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @reelbuddy9 के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 34 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

Advertisement

लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इंडिया में सब पॉसिबल है. दूसरे यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5लाख नहीं 50 लाख देंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- चैटजीपीटी का आइडिया है ये. चौथे यूजर ने लिखा- इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स. वैसे इस जुगाड़ वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jharkhand Breaking News: Hazaribagh में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी, हाईवे जाम