बाइक में ATM मशीन फिट कर बनाई चलती-फिरती कोल्ड ड्रिंक की दुकान, लोग बोले- कैसे बनाया ये मुजस्समा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ने बाइक में ऐसा जुगाड़ फिट किया है, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये बाइक नहीं, ये है चलती-फिरती कोल्ड ड्रिंक की दुकान

Bike ATM Machine Video Viral : भारत में लोगों का देसी जुगाड़ का आइडिया और टैलेंट दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नही हैं, इसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिलता ही रहता है. अब इस भाई के गजब के टैलेंट ने लोगों का सिर घुमा कर रख दिया है. दरअसल, एक शख्स ने अपनी बाइक को मोबाइल शॉप बना डाला है, जो एक एटीएम मशीन की तरह काम करता है. इस भाई का यह आइडिया सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है, जिसे देखकर लोग तारीफों के पुल बांधते हुए एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.

चलती फिरती शराब की दुकान? (Man Bike ATM Machine Video Viral)

दरअसल, बीच सड़क पर बाइक लेकर खड़ा यह शख्स अपने टैलेंट से कोई आम शख्स नहीं लगता है. इसने अपनी बाइक की हैडलाइट को एक एटीएम मशीन की तरह बना दिया है. वीडियो में आप देखेंगे कि पहले तो यह एक डेबिड कार्ड अपने बाइक की हैडलाइट में इंसर्ट करता है और फिर हैडलाइड के ऊपर लगे बटनों को दबाता है. इसके बाद हैडलाइट के आगे एक ग्लास लगाता है और फिर उसका ग्लास कोल्ड ड्रिंक से भर जाता है. यह नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई और अब लोग इस पर मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- गजब का टैलेंट है भाई (Bike ATM Machine Video Viral)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई इतना दिमाग कहां से आता है?. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इंडिया में एक से एक कलाकार भरे पड़े हैं'. कइयों ने इस शख्स को अपनी बाइक में यह सिस्टम इंस्टॉल करने की डिमांड की है. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह किस टाइप की एटीएम मशीन है भाई.' एक ने लिखा है, 'यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए'. एक अन्य ने लिखा है, लगता है 'भारत 2050 में पहुंच चुका है.' वहीं, एक ने लिखा है, कैसे बनाया ये मुजस्समा'. अब लोग ऐसे ही इस शख्स के टैलेंट पर खूब तारीफ लुटा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- OFFICE में कर्मचारियों को दी जा रही है ये अजीबोगरीब सजा

Featured Video Of The Day
GDP Growth: जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार धीमी, सतत विकास के लिए कितना जरूरी? | Indian Economy | NDTV India